Giridih News:बनियाडीह में बन रहा 71 फीट ऊंचा पूजा पंडाल

Giridih News:गिरिडीह कोयलांचल क्षेत्र के बनियाडीह में 1940 के दशक से दुर्गापूजा हो रही है. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सेंट्रल दुर्गापूजा कमेटी बनियाडीह भव्य तैयारी कर रही है. बनियाडीह में दुर्गापूजा के दौरान जिले के अलावा बिहार व बंगाल से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 11:10 PM

पूजा में शामिल होने बिहार व बंगाल से पहुंचते हैं श्रद्धालु

मां दुर्गा की आरती देखने उमड़ती है भीड़, मेले का होता है आयोजन

गिरिडीह.

गिरिडीह कोयलांचल क्षेत्र के बनियाडीह में 1940 के दशक से दुर्गापूजा हो रही है. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सेंट्रल दुर्गापूजा कमेटी बनियाडीह भव्य तैयारी कर रही है. बनियाडीह में दुर्गापूजा के दौरान जिले के अलावा बिहार व बंगाल से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं. इस बार यहां लगभग 71 फीट ऊंचा पंडाल बनाया जा रहा है. शुरुआती दौर में गिरिडीह कोलियरी में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से पूजा होती थी. उस समय इसका स्वरूप छोटा था. बाद के दिनों में सीसीएल अधिकारियों-कर्मचारियों के अलावा स्थानीय लोग पूजा के आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लेने लगे. यहां पर भव्य मेला का आयोजन होता है, जिसमें बच्चों के मनोरंजन के तमाम साधन उपलब्ध होते हैं. इस क्षेत्र के कई लोगों के रिश्तेदार बिहार व बंगाल में रहते हैं. दुर्गापूजा के दौरान वे लोग सपरिवार यहां पहुंचते हैं. पूजा के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. ऐसी मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी गई मनोकामना मां अवश्य पूरा करती है. यही वजह है कि मनोकामना पूर्ण होने पर श्रद्धालुओं यहां चढ़ावा चढ़ाते हैं. मां दुर्गा की आरती के दौरान मंडप और मंदिर परिसर के बाहर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है. पूजा के सफल आयोजन में सीसीएल प्रबंधन के अलावे अकदोनीखुर्द, अकदोनीकला एवं चुंजका पंचायत के लोगों की भूमिका रहती है. यहां पर कंधे पर मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन होता है. मां की प्रतिमा को कंधा लगाने के लिए भक्तों में जबरदस्त उत्साह दिखता है. इस वर्ष पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध मंदिर की अनुकृति का भव्य पंडाल बन रहा है. पंडाल के अलावा लाइटिंग की बेहतर व्यवस्था की जा रही है.

पूजा के आयोजन में जुटी है सेंट्रल दुर्गापूजा कमेटीपूजा के भव्य आयोजन में सेंट्रल दुर्गापूजा कमेटी बनियाडीह के सभी पदाधिकारी व सदस्य जुटे हुए हैं. इस संबंध में कमेटी के सचिव दिलीप पासवान ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी दुर्गापूजा को लेकर भव्य तैयारी चल रही है. सुरक्षा व स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह से कोई दिक्कत ना हो. उन्होंने बताया कि यहां पर अष्टमी को डांडिया का आयोजन किया जायेगा. सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगाये जायेंगे. पूजा कमेटी की ओर से वॉलिंटियर जगह-जगह तैनात रहेंगे. लंकास्टर अस्पताल के बगल में पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है. पूजा के दौरान पुलिस के जवान भी यहां तैनात रहते हैं. पूजा की तैयारी में समिति अध्यक्ष प्रमोद सिंह, उपाध्यक्ष दिनेश यादव, संजीवन राम, प्रदीप राम, उप सचिव चंद्रकांत सिंह, सव्यसाची चटर्जी समेत सभी सदस्य सक्रिय हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version