भाकपा माले का जीबी कार्यकर्ता कन्वेंशन, राजकुमार यादव ने कहा
राजधनवार : भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य कॉ. राजकुमार यादव ने कहा कि मंहगाइ व दंगाइ पार्टियों व उनकी सरकारों से त्रस्त देश आज विकल्प तलाश रहा है. कांग्रेस व भाजपा ने देश में सामाजिक रूप से दबे-कुचले तबके को पीछे धकेल दिया है तथा कॉरपोरेट घरानों को लूट की छूट दे रखी है.
आज कांग्रेस का हाथ महंगाई का हथियार लिये गरीबों का गरदन दबाने का काम कर रही है. नमक, प्याज, आलू और अब बालू भी गरीबों से छिनता जा रहा है. श्री यादव लाल बाजार करबला मैदान में आयोजित प्रखंड स्तरीय जीबी कार्यकर्ता कन्वेंशन में गुरुवार को बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार में गुजरात में हजारों जान गयी. मोदी गरीबों को उजाड़ कर गुजरात की जमीन पर टाटा, जिंदल व मित्तल का कारखाना बनवाते हैं और भाजपा उसी गुजरात को विकास का मॉडल बताती है.
कहा कि कांग्रेस सरकार ने ताला खुलवाने का काम किया और भाजपा ने कांग्रेस काल में ही बाबरी मसजिद को विध्वंस कर देश को दंगे की आग में झोंकने का काम किया. कहा कि झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी कोडरमा का तीन बार सांसद बने, लेकिन न ही सांसद मद का विकास में उपयोग किया और न ही यहां की समस्या को संसद में उठाया. श्री यादव ने आजसू को भाजपा का ही सहयोगी बताते हुए कहा कि अकलियतों का वोट काट कर भाजपा को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.
ऐसे लोगों को पहचानने व माकूल जवाब देने की जरूरत है. उन्होंने हक हकूक की लड़ाई के लिए संकल्पित होने की अपील की.