साइबर क्राइम में 10 गये जेल

ताराटांड़ बैरियर के पास पुलिस ने दबोचा था सभी को गिरिडीह :फर्जी बैंक अधिकारी बन लोगों के खाते से रुपये उड़ाने के 10 आरोपियों को सोमवार को जेल भेज दिया गया. ताराटांड़ पुलिस ने इनके पास से नौ मोबाइल, नौ एटीम कार्ड, दो डेबिट कार्ड व 17 हजार रुपये नगद तथा कई आधार कार्ड जब्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 8:34 AM
ताराटांड़ बैरियर के पास पुलिस ने दबोचा था सभी को
गिरिडीह :फर्जी बैंक अधिकारी बन लोगों के खाते से रुपये उड़ाने के 10 आरोपियों को सोमवार को जेल भेज दिया गया. ताराटांड़ पुलिस ने इनके पास से नौ मोबाइल, नौ एटीम कार्ड, दो डेबिट कार्ड व 17 हजार रुपये नगद तथा कई आधार कार्ड जब्त किया है .
जेल भेजे गये आरोपियों में जमुआ थाना इलाके के बधइडीह निवासी किशोरी राणा, विनोद मंडल, संतोष कुमार वर्मा, महेश मंडल, संजय मंडल, संतोष राणा, रंजीत मंडल, अजी मंडल, बेहराडीह के मनोज मंडल व सियांटांड़ निवासी शमसुद्दीन अंसारी शामिल हैं. आरोपियों में से एक व्यक्ति बोलेरो का चालक शमसुद्दीन अंसारी है. शनिवार की रात को ताराटांड़ पुलिस ने साइबर अपराध के संदेह पर दस लोगों को पकड़ा था. पूछताछ में इन्होंने साइबर अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की थी. मामले को लेकर ताराटांड़ थाना प्रभारी एनके प्रसाद के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
अन्य की हो रही है तलाश: इंस्पेक्टर
पुलिस इंस्पेक्टर राजेंद्र राम ने कहा कि साइबर अपराध में पकड़े गये लोगों को जेल भेजा गया है. इस गिरोह का सरगना बधइडीह का मनोज फरार है. उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. वहीं इस अपराध में शामिल अन्य सहयोगियों की तलाश की जा रही है.
फरार है मुख्य सरगना
प्राथमिकी में कहा गया है कि सभी आरोपी जेएच11डी-1701 नंबर की बोलेरो से धनबाद की ओर जा रहे थे. ताराटांड़ बैरियर के पास रुकने का इशारा किया तो बोलेरो को रोककर उसपर सवार लोग भागने लगे. सभी 10 लोगों को घेरकर पकड़ा गया. पूछताछ में इन्होंने साइबर अपराध की बात स्वीकार की.
थाना प्रभारी ने कहा है कि ये लोग ग्राहकों से एटीएम कार्ड की जानकारी लेने के बाद बधईडीह निवासी जोधो मंडल के पुत्र मनोज मंडल को जानकारी देते थे. मनोज ही दूसरों के बैंक खाते से फर्जी ढंग से रुपये निकालकर अपने खाते में जमा करता था.कभी-कभी इन पैसों से शॉपिंग भी करते थे. मनोज सभी को कमीशन देता. पुलिस ने बताया कि बधइडीह का मनोज अभी फरार है.

Next Article

Exit mobile version