सर्वशिक्षा अभियान : हड़ताल से करोड़ों की योजनाएं प्रभावित

साढ़े चार लाख बच्चों का पोशाक वितरण प्रभावित, नहीं हो रही स्कूलों की मॉनिटरिंग गिरिडीह : सर्वशिक्षा अभियान में अधिकारियों व कर्मियों की हड़ताल से करोड़ों की योजनाएं प्रभावित हो गयी हैं. सेवा समायोजन की मांग को लेकर सर्व शिक्षा अभियान में एडीपीओ, एपीओ, बीपीओ, कनीय अभियंता हड़ताल पर हैं. इससे सर्व शिक्षा अभियान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2016 8:04 AM
साढ़े चार लाख बच्चों का पोशाक वितरण प्रभावित, नहीं हो रही स्कूलों की मॉनिटरिंग
गिरिडीह : सर्वशिक्षा अभियान में अधिकारियों व कर्मियों की हड़ताल से करोड़ों की योजनाएं प्रभावित हो गयी हैं. सेवा समायोजन की मांग को लेकर सर्व शिक्षा अभियान में एडीपीओ, एपीओ, बीपीओ, कनीय अभियंता हड़ताल पर हैं. इससे सर्व शिक्षा अभियान में साढ़े चार लाख बच्चों के बीच पोशाक वितरण प्रभावित हो गया है. स्कूल स्तर पर बनाये जा रहे बजट पर भी प्रभाव पड़ा है. स्कूलों की मॉनिटरिंग नहीं हाे रही. विद्यालय प्रबंधन समिति की डाटा इंट्री, बीआरसी में आयोजित विशेष प्रशिक्षण भी प्रभावित हुआ है. असैनिक कार्य के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल निर्माण की मापी पुस्तिका भरनेवाला भी कोई अधिकारी नहीं है.
हड़ताल में कस्तूरबा विद्यालय के शिक्षक व लेखापाल भी उतर आये हैं. इससे कस्तूरबा विद्यालय में अध्ययनरत बच्चियों के समक्ष भोजन व पठन-पाठन भी प्रभावित होने की आशंका बढ़ गयी है. बताया जा रहा है कि 27 जनवरी से प्रखंड स्तर पर कार्यरत प्रखंड साधनसेवी व संकुल साधनसेवी भी तीन दिवसीय धरना पर उतरकर हड़ताल का समर्थन करेंगे.
परियोजना कर्मियों की हड़ताल से असैनिक कार्य के 40 करोड़ रुपये का सामांजन भी अधर में लटक गया है. प्रखंड स्तर पर संचालित कई गतिविधियां भी प्रभावित हो गयी हैं.हड़ताली कर्मियों का कहना है कि जब तक राज्य स्तर से कोई फैसला नहीं होता, तब तक उनका हड़ताल जारी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version