चोरों ने पैक्स का लॉकर तोड़ा

इसरी बाजार : डुमरी डाकबंगला परिसर स्थित पैक्स में गुरुवार की रात चोरों ने पैक्स कार्यालय का ताला तोड़ कर कैश लॉकर ले जाने का प्रयास किया. पुलिस के पहुंचने पर चोर फरार हो गये. चोरों ने पैक्स कार्यालय के मुख्य द्वार व बैकिंग प्रभाग के कमरे का ताला तोड़कर कैश लॉकर को बाहर निकाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2016 8:29 AM
इसरी बाजार : डुमरी डाकबंगला परिसर स्थित पैक्स में गुरुवार की रात चोरों ने पैक्स कार्यालय का ताला तोड़ कर कैश लॉकर ले जाने का प्रयास किया. पुलिस के पहुंचने पर चोर फरार हो गये.
चोरों ने पैक्स कार्यालय के मुख्य द्वार व बैकिंग प्रभाग के कमरे का ताला तोड़कर कैश लॉकर को बाहर निकाल लिया था. इसे पैक्स कार्यालय के पीछे ले जाकर तोड़ने की कोशिश की. आवाज सुन कर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डुमरी पुलिस को दी.खबर मिलते ही थाना प्रभारी श्यामचंद्र सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे. पुलिस को देख चोर कैश लॉकर छोड़ अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गये. चोरों ने लॉकर को खोलने के क्रम में उसे क्षतिग्रस्त कर दिया था. पुलिस ने लॉकर को अपने कब्जे में ले लिया.
डुमरी के पुलिस इंस्पेक्टर अमरनाथ प्रसाद और डुमरी थाना प्रभारी श्री सिंह शुक्रवार सुबह पैक्स कार्यालय पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इस संबंध में डुमरी पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version