टुंडी में गिरिडीह के व्यक्ति की मौत
टुंडी : टुंडी प्रखंड के कमलपुर जंगल के पास सोमवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पपरवाटांड़, गिरिडीह निवासी भोला सिंह की मौत हो गयी. वह अपने संबंधी के यहां टुंडी आया था. सुबह टहलने के लिए जंगल की तरफ गया था, तभी अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. पुलिस […]
टुंडी : टुंडी प्रखंड के कमलपुर जंगल के पास सोमवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पपरवाटांड़, गिरिडीह निवासी भोला सिंह की मौत हो गयी. वह अपने संबंधी के यहां टुंडी आया था.
सुबह टहलने के लिए जंगल की तरफ गया था, तभी अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है. वहीं कोलहर मनियाडीह पथ पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की स्थिति गंभीर बतायी जाती है. घायल टुंडी के पलमा गांव का निवासी बताया जाता है. उसे इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया. जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बोकारो रेफर कर दिया.