बच्चे को कुचलकर भागा वाहन,मौत
तिसरी थाना क्षेत्र के सिंगराडीह मोड़ पर घटी घटना तिसरी : तिसरी थाना क्षेत्र के सिंगराडीह (गुमगी) मोड़ पर सोमवार को सड़क दुर्घटना में स्थानीय अनिल साव के पांच वर्षीय पुत्र की मौत हो गयी. घटना के बाद चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा. गणपतबागी का एक चारपहिया वाहन(मैक्सिमो) तिसरी से गावां की ओर […]
तिसरी थाना क्षेत्र के सिंगराडीह मोड़ पर घटी घटना
तिसरी : तिसरी थाना क्षेत्र के सिंगराडीह (गुमगी) मोड़ पर सोमवार को सड़क दुर्घटना में स्थानीय अनिल साव के पांच वर्षीय पुत्र की मौत हो गयी. घटना के बाद चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा. गणपतबागी का एक चारपहिया वाहन(मैक्सिमो) तिसरी से गावां की ओर आ रहा था. इसी बीच सिंगराडीह मोड़ के बच्चा इसकी चपेट में आ गया.