झांकियां होंगी आकर्षण का केंद्र

गणतंत्र दिवस समारोह. झंडा मैदान में होगा मुख्य समारोह, डीसी करेंगे झंडोत्तोलन गिरिडीह : जिले में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह मंगलवार को झंडा मैदान में होगा. डीसी उमाशंकर सिंह यहां झंडोत्तोलन करेंगे. कार्यक्रम को लेकर यहां पंडाल बनाये गये हैं. अति विशिष्ट व्यक्तियों के लिए अलग से पंडाल की व्यवस्था की गयी है. डीडीसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2016 8:13 AM
गणतंत्र दिवस समारोह. झंडा मैदान में होगा मुख्य समारोह, डीसी करेंगे झंडोत्तोलन
गिरिडीह : जिले में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह मंगलवार को झंडा मैदान में होगा. डीसी उमाशंकर सिंह यहां झंडोत्तोलन करेंगे. कार्यक्रम को लेकर यहां पंडाल बनाये गये हैं. अति विशिष्ट व्यक्तियों के लिए अलग से पंडाल की व्यवस्था की गयी है.
डीडीसी वीरेंद्र भूषण व डीएसपी शंभु सिंह ने सोमवार को झंडा मैदान में आयोजित समारोह के मद्देनजर निरीक्षण कर अधिकारियों को कई निर्देश दिये. मौके पर नगर थाना प्रभारी राजीव कुमार भी मौजूद थे. डीडीसी ने बताया कि समारोह के अवसर पर 17 विभागों व स्वयं सेवी संगठनों की ओर से आकर्षक झांकियां निकाली जायेंगी.
शाम पांच बजे नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. एसडीओ ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम की फोटोग्राफी जिला प्रशासन की ओर से करायी जायेगी. जिस व्यक्ति को फोटोग्राफी की जरूरत होगी, वह जिला प्रशासन से प्राप्त कर सकता है.
कहा कि कोई भी व्यक्ति मोबाइल व अन्य किसी तरीके से फोटोग्राफी नहीं लेगा. कार्यक्रम के दौरान कोई भी हुड़दंग करते पाया गया तो उसपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. नगर भवन में पुलिस प्रशासन व दंडाधिकारी तैनात रहेंगे. इधर गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर झंडोत्तोलन का समय सारिणी निर्धारित कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version