– अस्पताल में चल रहा है घायल का इलाज
गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र के बोड़ो निवासी मो निसाद उर्फ मिट्ठू के साथ कुछ लोगों ने जम कर मारपीट की है. इस पिटाई से निसाद की आंख व चेहरे में गंभीर चोट आयी है. निसाद का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. घायल निसाद का कहना है कि वह शुक्रवार की रात को बोड़ो के टीबी सेंटर के पास विवाह के एक कार्य में गया था. वहां से तकरीबन एक बजे वह वापस लौट रहा था.
इसी क्रम में बोड़ो के पास रुस्तम, चेटरा और मंझला ने उसे रोका और उसके साथ जम कर मारपीट की. इस दौरान तीनों ने उससे तीस हजार रुपये भी छीन लिये. बाद में परिजनों ने उसे अस्पताल में भरती कराया.
नगर थाना प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि घायल निसाद द्वारा मारपीट व छिनतई की शिकायत की गयी है. इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.