गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के चिलगा में एक छात्रा की आत्महत्या का मामला सामने आया है. मृतका उमवि चिलगा में कक्षा आठ की छात्रा थी और मजदूरी भी करती थी.
बताया जाता है कि यहां के रामचंद्र दास की 16 वर्षीय पुत्री पम्मी ने बुधवार की रात को जहर खा लिया. पिता ने इस मामले को लेकर मुफस्सिल थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि बुधवार की शाम को कबरीबाद माइंस के पास रहनेवाले छोटू दास की मां उसके घर पहुंची और उसकी बेटी को धमकी देते हुए कहा कि वह उसके बेटे को फोन क्यों करती है. छोटू की मां ने हाथ-पैर तोड़ने की भी धमकी दी थी.
इस घटना के बाद उसकी बेटी ने छोटू को कई बार फोन किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. इसी से आहत होकर पम्मी ने जहर खा लिया. उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया, जहां पर उसने दम तोड़ दिया. इधर इस संदर्भ में थाना प्रभारी अजय कुमार साहू ने कहा कि आवेदन के आधार पर गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.