चार घंटे में गायब बाइक हुई बरामद
गिरिडीह : नगर थाना इलाके के बरगंडा में एक होटल के पास से शुक्रवार को गायब बाइक पुलिस की सक्रियता से कुछ ही घंटे में मिल गयी. बाइक फोटोग्राफर विनोद कुमार की है. बताया कि शुक्रवार की सुबह 11 बजे वह किसी काम से होटल गैली इंटरनेशनल गये थे. 10 मिनट बाद लौटे तो बाहर […]
गिरिडीह : नगर थाना इलाके के बरगंडा में एक होटल के पास से शुक्रवार को गायब बाइक पुलिस की सक्रियता से कुछ ही घंटे में मिल गयी. बाइक फोटोग्राफर विनोद कुमार की है.
बताया कि शुक्रवार की सुबह 11 बजे वह किसी काम से होटल गैली इंटरनेशनल गये थे. 10 मिनट बाद लौटे तो बाहर खड़ी बाइक गायब थी. उन्होंने इसकी सूचना डीएसपी विजय आशिष कुजूर, शंभु कुमार सिंह के अलावा नगर थाना प्रभारी राजीव कुमार को दी.
पुलिस ने शहरी इलाके की नाकेबंदी कर दी. वहीं मुफस्सिल, बेंगाबाद, गांडेय व ताराटांङ पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया. जगह-जगह वाहनों की जांच की जाने लगी. होटल में लगाये गये सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया. लगभग चार घंटे के बाद बाइक होटल के दूसरे छोर में खड़ी मिली.