23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मासिक लोक अदालत में 72 मामले निष्पादित

झालसा के निर्देशानुसार और प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष मनोज प्रसाद के आदेशानुसार व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया.

गिरिडीह. झालसा के निर्देशानुसार और प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष मनोज प्रसाद के आदेशानुसार व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया. नेतृत्व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सोनम बिश्नोई कर रही थी. श्रीमती बिश्नोई ने कहा कि मामले के निष्पादन को ले कुल सात बेंच का गठन किया गया था. बेंचों में आपराधिक मामलो, वन विभाग के मामलों, उत्पाद विभाग के मामलों, एनआई एक्ट (चेक बाउंस ) व बिजली से संबंधित मामलों और अन्य मामलों का निष्पादन किया गया. इसमें कुल 72 मामले निष्पादित हुए और कुल 500800 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई. इस मासिक लोक अदालत में अपर न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय अमित कुमार, जिला व सत्र न्यायाधीश नवम राजेश कुमार बग्गा, जिला व सत्र न्यायाधीश अष्टम यशवंत प्रकाश, अपर न्यायिक दंडाधिकारी कुमारी नीतिका, न्यायिक दंडाधिकारी प्रिया, लीगल एंड डिफेंस काउंसिल के सदस्य व अधिवक्ता बिपिन कुमार यादव, गौरीशंकर सहाय, उदय मोहन पाठक, दशरथ प्रसाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें