ऑल इंडिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की गोल्डन जुबली व आइओसीडी के अध्यक्ष जेएस शिंदे के 75वें जन्म दिवस पर पूरे देश में शुक्रवार को रक्तदान शिविर लगाया गया. गिरिडीह में सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में शिविर लगा. नेतृत्व एसोसिएशन के सचिव सुजीत कपिश्वे कर रहे थे. औषधि निरीक्षक अरूप रतन साहा ने कैंप का उद्घाटन किया. और सभी रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया. औषधि निरीक्षक अमित कुमार ने भी केमिस्टों का मार्गदर्शन किया. ब्लड बैंक के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सोहेल अहमद और सिविल सर्जन डॉ शिव प्रकाश मिश्रा भी सक्रिय रहे. ब्लड बैंक के कर्मचारी संत कुमार, विनीता मरांडी, सुधीर वर्मा, सिस्टर सरिता, रंजीत कुमार, आशीष कुमार आदि ने रक्त संग्रह में सहयोग किया. मौके पर रेडक्रॉस के चेयरमैन अरविंद कुमार, सचिव विवेश जालान, पूर्व चेयरमैन मदन विश्वकर्मा आदि मौजूद थे. विशाल तुलस्यान, रोनित कुमार, संस्कृति केडिया, शरद मोदी ने पहली बार रक्तदान किया. सफल बनाने में संगठन के अध्यक्ष राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, आशीष खंडेलवाल, विशाल केडिया, मृत्युंजय गुप्ता, विकास चंद्र गुप्ता, बिपिन गुप्ता, मनीष गुप्ता, दानिश, पंकज, विवेक गुप्ता, गौरव, राजधनवार से अरविंद सरैया, मुन्ना कुमार, पचंबा के नीरज रंजन गुप्ता आदि सक्रिय रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है