जमुआ-धनवार को16 से 20 घंटे मिलेगी बिजली
राजधनवार : डीवीसी के चीफ इंजीनियर (कॉमर्शियल डिपार्टमेंट) कोलकाता ने बिजली वितरण निगम झारखंड को पत्र लिखा है. इसके अनुसार 25 एमवीए गिरिडीह से जमुआ सब स्टेशन तक आपूर्ति चालू करने की स्वीकृति दे दी है. फिलहाल धनवार विस व जमुआ विस क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण इलाकाें में इस व्यवस्था के तहत दो दिनों […]
राजधनवार : डीवीसी के चीफ इंजीनियर (कॉमर्शियल डिपार्टमेंट) कोलकाता ने बिजली वितरण निगम झारखंड को पत्र लिखा है. इसके अनुसार 25 एमवीए गिरिडीह से जमुआ सब स्टेशन तक आपूर्ति चालू करने की स्वीकृति दे दी है.
फिलहाल धनवार विस व जमुआ विस क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण इलाकाें में इस व्यवस्था के तहत दो दिनों में 16 से 20 घंटे बिजली आपूर्ति शुरू हो जायेगी. इसकी जानकारी धनवार विधायक राजकुमार यादव ने फोन पर दी. बताया कि गत वर्ष मई में उनकी भूख हड़ताल तथा माले के नेतृत्व में लगातार चल रहे जन आंदोलन के कारण क्षेत्र को 16 से 20 घंटे बिजली का लाभ दो दिनों में मिलने जा रहा है.
जन आंदोलन के दबाव में सरकार ने डीवीसी को 5.82 करोड़ का भुगतान कर दिया. यह जन आंदोलन की जीत है, लेकिन फिलहाल चार माह के लिए ही यह अनुमति दिये जाने पर विधायक ने नाराजगी भी जतायी. कहा कि क्षेत्र में पर्याप्त विद्युत आपूर्ति लगातार बहाल रहे, यदि सरकार इसकी व्यवस्था नहीं करती है तो पुन: जनसंघर्ष तेज किया जायेगा.