दो दर्जन नामजद व 400 अज्ञात पर केस

पचंबा. पुलिस का फ्लैग मार्च, जगह-जगह जवान तैनात गिरिडीह : प्रतिमा विसर्जन के दौरान सोमवार की रात दो पक्षों में भिड़ंत, आगजनी और पथराव की घटना के बाद मंगलवार को भी इलाके में पुलिस कैंप किये रही. नगर थाना में दो दर्जन नामजद व 400 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर, चौक-चौराहों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2016 8:43 AM
पचंबा. पुलिस का फ्लैग मार्च, जगह-जगह जवान तैनात
गिरिडीह : प्रतिमा विसर्जन के दौरान सोमवार की रात दो पक्षों में भिड़ंत, आगजनी और पथराव की घटना के बाद मंगलवार को भी इलाके में पुलिस कैंप किये रही. नगर थाना में दो दर्जन नामजद व 400 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर, चौक-चौराहों पर जवान तैनात किये गये हैं. मंगलवार की सुबह से ही डीएसपी विजय आशिष कुजूर के नेतृत्व में पुलिस लगातार गश्त करती रही. दोपहर को थाना प्रभारी राजीव कुमार के नेतृत्व में जवानों ने फ्लैग मार्च किया.
रातभर जमे रहे डीसी-एसपी-कमांडेंट : सोमवार की रात को घटना के बाद से ही इलाके में शांति के लिये डीसी उमाशंकर सिंह, एसपी अखिलेश बी वारियर व सीआरपीएफ सातवीं बटालियन के कमांडेंट प्रदीप सिंह कैले रातभर जमे रहे. एसडीओ नमिता कुमारी, डीएसपी शंभु कुमार सिंह, विजय आशिष कुजूर, एसडीपीओ राजकुमार मेहता भी गश्त करते रहे.
नप अध्यक्ष ने दोनों पक्षों से की बात
सोमवार की रात करीब 11 बजे नगर पर्षद अध्यक्ष दिनेश यादव व उपाध्यक्ष राकेश मोदी पचंबा पहुंचे. दोनों ने प्रशासनिक पदाधिकारियों से बात की. वहीं इलाके में अमन- चैन बनाये रखेन के लिये दोनों पक्षों से भी संपर्क स्थापित किया.
अफवाह फैलानेवालाें पर नजर : डीएसपी
डीएसपी विजय आशिष कुजूर ने कहा कि पचंबा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. अफवाह फैलानेवालों पर नजर रखी जा रही है. लोग सद‍्भाव बनाये रखें.

Next Article

Exit mobile version