रेफरल अस्पताल में गंदगी देख भड़के जिप अध्यक्ष

-औचक निरीक्षण कर अस्पताल का जायजा लिया, व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश इसरी बाजार : जिला परिषद् अध्यक्ष राकेश महतो ने गुरुवार को डुमरी रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान गंदगी देख कर उन्होंने अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अजय कुमार सिन्हा को फटकार लगायी और सफाई पर विशेष ध्यान देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2016 7:47 AM
-औचक निरीक्षण कर अस्पताल का जायजा लिया, व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश
इसरी बाजार : जिला परिषद् अध्यक्ष राकेश महतो ने गुरुवार को डुमरी रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान गंदगी देख कर उन्होंने अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अजय कुमार सिन्हा को फटकार लगायी और सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. जिप अध्यक्ष श्री महतो गुरुवार पूर्वाह्न ग्यारह बजे अस्पताल पहुंचे थे.
उन्होंने अस्पताल परिसर, एक्स-रे रूम, कुपोषण केंद्र, दवा भंडार व वार्ड रूम का निरीक्षण किया. 2011 के बाद अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक नहीं होने की जानकारी मिलने पर उन्होंने समिति के अध्यक्ष सह डुमरी के बीडीओ मनोज कुमार को फोन कर बैठक जल्द करने को कहा.
इधर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. सिन्हा ने बताया कि यहां सफाई की जिम्मेवारी स्वयंसेवी संस्था अन्नपूर्णा ऑथरिटी प्राईवेट लिमिटेड की है. संस्था सफाई पर ध्यान नहीं देती है.
इसपर जिप अध्यक्ष ने एनजीओ संचालक को फोन किया तो उन्हें बताया गया कि सफाई के लिए फिनाईल आदि सामग्री अस्पताल को उपलब्ध कराना है. सामग्र्री नहीं मिलने से सफाई नहीं हो पाती है. श्री महतो ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को व्यवस्था में सुधार लाने को कहा.
रोस्टर के अनुसार रेफरल अस्पताल सहित सभी उप-स्वास्थ्य केंद्रों में डाक्टरों व एएनएम की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष निरंजन महतो, आजसू के छक्कन महतो, महेंद्र महतो, शंभू महतो सहित डा. डीपी वर्णवाल, डा. डीपी सिन्हा आदि थे.