10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी चौक मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज

गिरिडीह : नगर थाना इलाके के गांधी चौक में मंगलवार की रात कार के धक्के से ठेला चालक के घायल पर हुई मारपीट मामले में बुधवार की देर रात अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. कांड संख्या 44-16 में जरियागादी निवासी ठेला चालक संतोष प्रजापति का कहना है कि मंगलवार की रात वैगनआर कार (जेएच01बीए-1261) अशोका […]

गिरिडीह : नगर थाना इलाके के गांधी चौक में मंगलवार की रात कार के धक्के से ठेला चालक के घायल पर हुई मारपीट मामले में बुधवार की देर रात अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. कांड संख्या 44-16 में जरियागादी निवासी ठेला चालक संतोष प्रजापति का कहना है कि मंगलवार की रात वैगनआर कार (जेएच01बीए-1261) अशोका होटल से निकली और उसके ठेला को धक्का मार दिया.
इससे वह बेहोश हो गया. इस दौरान उसके गल्ले में रखे 7000 रुपये भी गायब हो गये. जब उसके गांववाले किशोर व दिलीप ठाकुर ने कार मालिक से इलाज कराने को कहा तो इससे नाराज होकर बबलू भारद्वाज, सुबोध सिंह व बमबम सिंह ने दिलीप व किशोर पर हमला कर दिया. वहीं कांड संख्या 43-16 में होटल अशोका के प्रबंधक बमबम सिंह का कहना है कि मंगलवार की रात होटल का ग्राहक अपनी कार बैक कर रहा था.
वह चालक के बगल की सीट पर थे. तभी कार ठेले से जा टकरायी. इसके बाद साठु ठाकुर उर्फ कृष्णा ठाकुर, दिलीप ठाकुर व किशोर ठाकुर आकर गाली देने लगे. मना करने पर मारपीट की और गले से सोने की चेन छीन ली. बबलू भारद्धाज ने भी वाहन को भी क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया. इधर नगर थाना प्रभारी राजीव कुमार ने कहा कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें