आवेदन के साथ डीसी को भेजी गयी संचिका

गिरिडीह : नप उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर फिर ली गयी कानूनी सलाह नगर पर्षद उपाध्यक्ष राकेश मोदी के अविश्वास प्रस्ताव का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले को लेकर नगर पर्षद के वार्ड पार्षद दो गुटों में बंट गये हैं. हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता से सलाह लेकर डीसी को संचिका भेजी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2016 3:39 AM
गिरिडीह : नप उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर फिर ली गयी कानूनी सलाह
नगर पर्षद उपाध्यक्ष राकेश मोदी के अविश्वास प्रस्ताव का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले को लेकर नगर पर्षद के वार्ड पार्षद दो गुटों में बंट गये हैं. हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता से सलाह लेकर डीसी को संचिका भेजी गयी है.
राकेश सिन्हा
गिरिडीह : पिछले दिनों बारह वार्ड पार्षदों ने हस्ताक्षरयुक्त एक आवेदन देकर नप उपाध्यक्ष श्री मोदी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का अनुरोध किया था. मामले में नप अध्यक्ष दिनेश यादव ने कानूनी सलाह लेने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया था. बताया जाता है कि स्थानीय अधिवक्ता शंकर लाल खेतान ने इस मामले में सलाह भी दी थी. लेकिन उनकी सलाह से असंतुष्ट कार्यपालक पदाधिकारी ने पुन: हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता से सलाह ली.
जानकारी के अनुसार वरीय अधिवक्ता के इस सलाह के साथ पूरी संचिका गिरिडीह के उपायुक्त उमाशंकर सिंह के पास भेज दी गयी है. निर्धारित प्रपत्र में विक्षुब्ध 17 वार्ड पार्षदों ने नप उपाध्यक्ष श्री मोदी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का आवेदन दिया है. आवेदन के साथ ही कानूनी सलाह की प्रति लगाकर उपायुक्त श्री सिंह के पास भेजी गयी है.
नियमावली के अनुसार 15 दिनों के अंदर उपायुक्त सह पीठासीन पदाधिकारी या उनके द्वारा नियुक्त पीठासीन पदाधिकारी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए विशेष बैठक बुला सकते हैं. हालांकि बैठक की सूचना वार्ड पार्षदों को एक सप्ताह पूर्व देना जरूरी है. अब लोगों की नजर उपायुक्त के अगले कदम पर टिकी है.

Next Article

Exit mobile version