गिरिडीह की बेटी ने की गोड्डा में आत्महत्या
दो साल पूर्व हुई थी शादी गिरिडीह : गोड्डा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नुनबट्टा इलाके में एक गर्भवती महिला ने दहेज प्रताड़ना से तंग आ फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मृतका उषा देवी (22) की इलाज के दौरान जेएलएनएमसीएच में गुरुवार की सुबह मौत हो गयी. उषा एक माह के गर्भ से थी. पुलिस […]
दो साल पूर्व हुई थी शादी
गिरिडीह : गोड्डा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नुनबट्टा इलाके में एक गर्भवती महिला ने दहेज प्रताड़ना से तंग आ फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मृतका उषा देवी (22) की इलाज के दौरान जेएलएनएमसीएच में गुरुवार की सुबह मौत हो गयी. उषा एक माह के गर्भ से थी.
पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उषा की शादी दो साल पूर्व नुनबट्टा के गोपाल महतो से हुई थी. लड़की का मायका काली पहाड़ी, गांडेय, गिरिडीह में है और उसके पिता का नाम सीताराम महतो है. पुलिस को दिये बयान में उषा के पिता सीताराम ने कहा है कि शादी के बाद उनकी बेटी को दहेज के लिए ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे.
मांग पूरी नहीं होने पर उषा को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. गुस्से में आकर उसने बुधवार शाम में अपने ससुराल में फांसी लगा ली. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भरती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. मामले में उषा के पति गोपाल महतो, ससुर राम किशोर महतो व सास को दहेज के लिए प्रताड़ित करने व आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने का मामला दर्ज कराया गया है.