जिले की राजनीति हुई गरम
जेएनयू प्रकरण. भाजपा ने यूपीए पर साधा निशाना, विरोधियों ने भी बुलंद की आवाज जेएनयू प्रकरण को लेकर जिले की राजनीति गरम हो गयी है. एक ओर भाजपा ने शनिवार को जिलेभर में नुक्कड़ सभा कर कांग्रेस और इसकी अन्य सहयोगी पार्टियों पर निशाना साधा. वहीं विरोधी पार्टियों ने भी भाजपा पर देश की एकता […]
जेएनयू प्रकरण. भाजपा ने यूपीए पर साधा निशाना, विरोधियों ने भी बुलंद की आवाज
जेएनयू प्रकरण को लेकर जिले की राजनीति गरम हो गयी है. एक ओर भाजपा ने शनिवार को जिलेभर में नुक्कड़ सभा कर कांग्रेस और इसकी अन्य सहयोगी पार्टियों पर निशाना साधा. वहीं विरोधी पार्टियों ने भी भाजपा पर देश की एकता और अखंडता को तोड़ने का आरोप लगाया.
गिरिडीह/गांडेय : गिरिडीह जेपी चौक में नगर अध्यक्ष सदानंद वर्मा की अध्यक्षता में नुक्कड़ सभा की गयी. भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश सेठ ने कहा कि जेएनयू में अलगाववादी ताकतों काे संरक्षण मिल रहा है, जो अनुचित है. नगर अध्यक्ष सदानंद वर्मा ने कहा कि भाजपा अलगाववादी ताकतों को मुंह तोड़ जवाब देगी.
मौके पर शुकदेव प्रसाद साहू, सदानंद राम, संजीत सिंह, सुनीत कुमार, बाबुल प्रसाद गुप्ता, अनूप सिन्हा, संजय सिंह, दीपक स्वर्णकार, हबलू गुप्ता, संजु सिंह, राजू पोद्दार, विजय सिंह, हरमिंदर सिंह बग्गा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे. इधर, प्रखंड अध्यक्ष वैद्यनाथ प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में भी कोवाड़ में बैठक हुई. इस दौरान जेएनयू में देशविरोधी काम का विरोध किया. मौके सांसद प्रतिनिधि मनोज सिंह , मुखिया भागीरथ मंडल, तिलचंद प्रसाद वर्मा, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, बैजनाथ सिंह, अजीजत कुमार राय, अनिल कुमार राय, भरत दास, नारायण मंडल, नंदन प्रसाद वर्मा, पूरन गोस्वामी आदि मौजूद थे.
देश विरोधी नारा लगाना उचित नहीं : सांसद प्रतिनिधि : वहीं, गांडेय में भी बैठक कर जिला सांसद प्रतिनिधि अर्जुन बैठा ने कहा कि जेएनयू एक प्रतिष्ठित संस्थान है और यहां देश विरोधी कार्यक्रम या नारा लगना उचित नहीं है.
इस मामले में जहां देश भर में इसका विरोध हो रहा है वहीं कांग्रेस इनके समर्थन में बयानबाजी कर रही है. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा गांडेय के मंडल अध्यक्ष भरत लाल शर्मा ने की. मौके पर एंथोनी स्वामी, जयमंगल राय, प्रवीण कुमार गुप्ता, हरिबोल पाठक, एसबी ओझा, बजरंगी साव, मो. आशिक, मुकुल राय, महेंद्र राय, बलदेय राय आदि मौजूद थे.
जमुआ. झारखंडधाम मंडल कार्यालय में डॉ. दशरथ प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. उन्हाेंने कहा कि देश जेएनयू प्रकरण से शर्मसार हुआ है. कतिपय नेता राष्ट्र को बांटने पर तूले हैं.
इधर, जमुआ प्रखंड कमेटी के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में जमुआ चौक पर नुक्कड़ सभा आयोजित कर भाईचारा बनाये रखने की अपील की गयी. मौके पर जिला महामंत्री राजेंद्र प्रसाद राय, साहेब महतो, मुन्ना कुमार राय, महेंद्र यादव, कृष्णदेव राय, मनोज सिंह, अशोक कुमार हाजरा, तुलो राम, वकील विश्वकर्मा, श्रीकांत वर्मा, अर्जुन मंडल, मोहन मंडल, आशिष वर्मा, राजकुमार तुरी, कृष्ण मोदी, रतन सिंह, प्रवीण प्रसाद वर्मा आदि मौजूद थे.
देवरी. भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रखंड के चतरो बाजार व मंडरो बाजार में नुक्कड़ सभ की. पूर्व जिलाध्यक्ष विनय कुमार शर्मा ने कहा कि कुछ पार्टियां देशविरोधियों को संरक्षण दे रही हैं.
मौके पर पू सुरेश हाजरा, रंजन सिन्हा, विजयनन्दन तिवारी, जितेंद्र राय, नवलकिशोर तिवारी, श्रीराम सिंह, दीपक तिवारी, बीरेंद्र तिवारी, बाबूमनी सिंह, सुधीर यादव, होरिल हाजरा, प्रकाश हाजरा, लालगोविंद मिश्रा, वकील साव आदि मौजूद थे. इधर मंडरो में मंडल अध्यक्ष बालेश्वर राय की अध्यक्षता में हुई नुक्कड़ सभा में रंजन सिन्हा, बालमुकुंद राय, रामधनी सिंह, राजेंद्र यादव, भीमलाल राणा, लखन मंडल, सुरेश शर्मा, डेगण राणा, मंतोष पांडेय आदि मौजूद थे. वहीं भाजपा देवरी मंडल के कार्यकर्ताओं ने बैठक की. मौके पर मंडल अध्यक्ष बनारस सिंह ने किया. मौके पर कृष्ण मुरारी तिवारी, अवधकिशोर राय, डाॅ अजय सिंह आदि मौजूद थे.