चर्म रोग से पीड़ित हैं आधा दर्जन बच्चे

गिरिडीह : राजनगर से एक किमी की दूरी पर एक नाला बहता है. यह नाला गिरिडीह से होते हुए बनियाडीह स्थित पंपू तालाब में समा जाता है. नाले में बहने वाले प्रदूषित जल में ही राजनगर के अधिकांश लोग नहाते हैं. इससे आधा दर्जन बच्चों को चर्म रोग (खुजली) हो गया है और दजर्नाधिक महिलाएं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2016 8:08 AM
गिरिडीह : राजनगर से एक किमी की दूरी पर एक नाला बहता है. यह नाला गिरिडीह से होते हुए बनियाडीह स्थित पंपू तालाब में समा जाता है. नाले में बहने वाले प्रदूषित जल में ही राजनगर के अधिकांश लोग नहाते हैं.
इससे आधा दर्जन बच्चों को चर्म रोग (खुजली) हो गया है और दजर्नाधिक महिलाएं भी खुजली से पीड़ित हैं. वार्ड सदस्यों ने बताया कि इनका उपचार स्थानीय स्तर पर चल रहा है. आंचल कुमारी, पिंकी कुमारी, पूनम कुमारी, चिंकी कुमारी, नंदनी, वर्षा कुमारी खुजली से परेशान हैं. उन्होंने कहा कि सीसीएल की लापरवाही का खामियाजा यहां की महिलाओं व छोटे-छोटे बच्चों को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि आंचल कुमारी नामक एक छात्रा का हाथ पानी लाने के दौरान टूट गया.

Next Article

Exit mobile version