टेंपो पलटा, एक ही परिवार के सात घायल

सियाटांड़ से सुल्तानगंज जा रहे थे सभी बेंगाबाद : सुल्तानगंज जा रहे एक ही परिवार के सात लोग सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. घटना सुखलजोरियो मोड़ की है. सियाटांड़ गांव से एक परिवार के सदस्य टेंपो पर सवार थे. सुखलजोरिया मोड़ के पास टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में गौरी शंकर, गायत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2016 8:10 AM
सियाटांड़ से सुल्तानगंज जा रहे थे सभी
बेंगाबाद : सुल्तानगंज जा रहे एक ही परिवार के सात लोग सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. घटना सुखलजोरियो मोड़ की है. सियाटांड़ गांव से एक परिवार के सदस्य टेंपो पर सवार थे. सुखलजोरिया मोड़ के पास टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में गौरी शंकर, गायत्री देवी, मुस्कान कुमारी समेत सात लोग घायल हो गये. सभी घायलों को बेंगाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
गड्ढे में गिरी कार, चालक गंभीर : देवरी/भेलवाघाटी. देवरी प्रखंड के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के डुमरबकी मोड़ (जमहरा) के पास सोमवार की सुबह एक मारुति स्विफ्ट अनियंत्रित होकर पलट गयी और गढ्ढे में गिर गयी. घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. भेलवाघाटी पुलिस ने घायल चालक को बेहोशी हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उपचार के बाद गिरिडीह रेफर कर दिया गया है.