बिरनी में हाथियों ने मचाया उत्पात

अफरातफरी : रजमनिया में शिवमंदिर की चहारदीवारी तोड़ी, फसलों को किया नष्ट बिरनी थाना क्षेत्र के कपिलो, सरखी टोला व रजमनिया में 14 हाथियों के झुंड ने उत्पात मचा रखा है. रविवार की रात भर ग्रामीणों के बीच अफरातफरी मची रही बिरनी : झुंड ने पहले रजमनिया में शिव मंदिर की चहारदीवारी तोड़ दी और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2016 8:18 AM
अफरातफरी : रजमनिया में शिवमंदिर की चहारदीवारी तोड़ी, फसलों को किया नष्ट
बिरनी थाना क्षेत्र के कपिलो, सरखी टोला व रजमनिया में 14 हाथियों के झुंड ने उत्पात मचा रखा है. रविवार की रात भर ग्रामीणों के बीच अफरातफरी मची रही
बिरनी : झुंड ने पहले रजमनिया में शिव मंदिर की चहारदीवारी तोड़ दी और शिवलिंग को भी क्षतिग्रस्त किया. उमवि रजमनिया के कमरे का दरवाजा तोड़कर वहां रखे तीन क्विंटल चावल खा गये. घटना से इलाके में भगदड़ की स्थिति बन गयी. ग्रामीण अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर एक जगह जमा हो गये. काफी मशक्कत के बाद हाथियों को खदेड़कर गांव से बाहर किया.
इस दौरान वीरेंद्र साव व सुधीर साव के खेत में लगी प्याज की फसल को भी नष्ट कर दिया. शंकर साव के घर में रखे तीन क्विंटल आलू व 50 किलो चोकर खा गये. सरखीटोला में लाटो महतो, हिरामन महतो व सुकर महतो समेत कपिलो गांव में कई लोगों के खेतों में लगी गेहूं फसल को नष्ट कर दिया. इधर सोमवार को हाथियों का झुंड पास के ही एक जंगल में डेरा जमाये रहा .

Next Article

Exit mobile version