साढ़े चार लाख बच्चों को मिलेगा क्वालिटी एजुकेशन का लाभ

जिले के 3426 सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत करीब साढ़े चार लाख बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन का लाभ दिया जायेगा. प्राथमिक शिक्षा व साक्षरता विभाग ने दस विद्यालयों का चयन कर कार्ययोजना तैयार कर ली है. इसमें पांच उच्च विद्यालय व पांच प्राथमिक तथा मध्य विद्यालय को चुना गया है. गिरिडीह : क्वालिटी एजुकेशन को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2016 7:57 AM
जिले के 3426 सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत करीब साढ़े चार लाख बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन का लाभ दिया जायेगा. प्राथमिक शिक्षा व साक्षरता विभाग ने दस विद्यालयों का चयन कर कार्ययोजना तैयार कर ली है. इसमें पांच उच्च विद्यालय व पांच प्राथमिक तथा मध्य विद्यालय को चुना गया है.
गिरिडीह : क्वालिटी एजुकेशन को लेकर जिले के चार शिक्षकों का चयन कर रांची में प्रशिक्षण दिलाया गया है. उक्त शिक्षकों को विद्यालय का वातावरण कैसा हो व पढ़ाई कैसी होनी चाहिए आदि की जानकारी दी गयी है. पूरे राज्य में 96 शिक्षकों का एक समूह बनाया गया है. साथ ही सभी विद्यालयों के रंग-रोगन, सफाई, बागवानी व आधारभूत संसाधन को मजबूत करने के लिए 1.10 लाख प्रति विद्यालय की राशि भी आवंटित की गयी है.

Next Article

Exit mobile version