भाजपा के शासनकाल में बढ़ी गुंडागर्दी : माले

बेंगाबाद : बेंगाबाद थाना क्षेत्र के दुगार्पुर गांव के टोला गोंदलीटांड़ में बुधवार को भूमाफियाओं और ग्रामीणों के बीच भिड़ंत की सूचना पर माले नेता राजेश यादव गांव पहुंचे़ उन्होंने मामले की जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को गांव में आधा दर्जन लोगों द्वारा लगभग 13 एकड़ जमीन पर कब्जा करने की नियत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2016 7:57 AM
बेंगाबाद : बेंगाबाद थाना क्षेत्र के दुगार्पुर गांव के टोला गोंदलीटांड़ में बुधवार को भूमाफियाओं और ग्रामीणों के बीच भिड़ंत की सूचना पर माले नेता राजेश यादव गांव पहुंचे़ उन्होंने मामले की जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को गांव में आधा दर्जन लोगों द्वारा लगभग 13 एकड़ जमीन पर कब्जा करने की नियत से पीलर निर्माण कराया जा रहा था.
जब ग्रामीणों ने विरोध किया तो झड़प हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि लोगों को डराने के लिए भू-माफिया द्वारा गोली भी चलायी गयी. इधर माले नेता राजेश यादव ने कहा कि भाजपा शासनकाल में गुंडों का राज हो गया है. माफिया गरीबों की जमीन हड़पना चाह रहे हैं. इसे माले बर्दास्त नहीं करेगी. बेंगाबाद थाना प्रभारी ने कहा कि मामले को लेकर कोई आवेदन नहीं मिला है़ न ही गोली चलने की पुष्टि हुई है.

Next Article

Exit mobile version