22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांडेय : जलापूर्ति के लिए आंदोलन की चेतावनी

गांडेय : जल समृद्धि योजना के तहत पानी टंकी बनने के तीन वर्ष बाद भी जलापूर्ति शुरू नहीं होने से ग्रामीणों में रोष है. सोमवार को जिप सदस्य धनंजय राणा ने योजना का निरीक्षण किया. ग्रामीणों ने जिप सदस्य के नेतृत्व में आंदोलन की चेतावनी दी है. मामला रघैडीह-बंधाबाद गांव का है. ग्रामीण बालदेव महतो, […]

गांडेय : जल समृद्धि योजना के तहत पानी टंकी बनने के तीन वर्ष बाद भी जलापूर्ति शुरू नहीं होने से ग्रामीणों में रोष है. सोमवार को जिप सदस्य धनंजय राणा ने योजना का निरीक्षण किया. ग्रामीणों ने जिप सदस्य के नेतृत्व में आंदोलन की चेतावनी दी है. मामला रघैडीह-बंधाबाद गांव का है.
ग्रामीण बालदेव महतो, रामचंद्र मोदी, एम खान, सदानंद राम, दारा सिंह,अनिल मोदी समेत कई ने बताया कि जलापूर्ति योजना के तहत गांव में पानी टंकी का निर्माण हो चुका है और पाइप भी बिछा दी गयी है, लेकिन इसे चालू नहीं कराया जा सका है. कहा कि गर्मी अाने के साथ ही पानी की किल्लत शुरू हो गयी है. ऐसे में इस योजना को चालू कराने से ग्रामीणों को काफी लाभ मिलेगा.
जिप की बैठक में उठाया है मामला : धनंजय राणा
जिप सदस्य धनंजय राणा ने कहा कि तीन वर्ष पूर्व विधायक मद से जल समृद्धि योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण किया गया है, लेकिन एक ट्रांसफाॅर्मर की कमी के कारण लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. कहा कि उन्होंने जिप की बैठक में मामले को उठाया है. यदि 15 दिनों में जलापूर्ति शुरू नहीं की गयी तो वे ग्रामीणों के साथ आंदोलन को बाध्य होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें