टेंपो पलटने से पांच घायल, एक गंभीर

इसरी बाजार : निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी-डुमरी बस पड़ाव के समीप गुरुवार को टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे पांच यात्री घायल हो गये. घायलों में एक की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है़ डुमरी से इसरी बाजार जा रहा टेंपो स पड़ाव के समीप पुराने जीटी रोड पर अचानक अनियंत्रति हो गया. हादसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2016 8:14 AM
इसरी बाजार : निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी-डुमरी बस पड़ाव के समीप गुरुवार को टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे पांच यात्री घायल हो गये. घायलों में एक की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है़
डुमरी से इसरी बाजार जा रहा टेंपो स पड़ाव के समीप पुराने जीटी रोड पर अचानक अनियंत्रति हो गया. हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्य रांगामाटी बरमसिया निवासी गुल्ली मियां, पत्नी मुंदरी खातून, पुत्री हसीना व सुमुल तथा प्रतापपुर निवासी महेंद्र साव घायल हो गये़ महेंद्र साव को डुमरी रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद धनबाद रेफर किया गया है.

Next Article

Exit mobile version