profilePicture

अपहरण कर दुष्कर्म का आरोप

गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के छाताटांड़ की एक 17 वर्षीय लड़की ने एक युवक पर अपहरण करने और कमरे में बंद कर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर मंगलवार को थाना में इलाके के परातडीह निवासी प्रेम दास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. लड़की ने पुलिस को बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2016 7:00 AM

गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के छाताटांड़ की एक 17 वर्षीय लड़की ने एक युवक पर अपहरण करने और कमरे में बंद कर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर मंगलवार को थाना में इलाके के परातडीह निवासी प्रेम दास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. लड़की ने पुलिस को बताया कि 12 मार्च की दोपहर तीन बजे वह अपने घर से दुकान सामान खरीदने जा रही थी.

इसी क्रम में प्रेम दास व उसका एक दोस्त बाइक से आये और उसे जबरन बैठाकर गिरिडीह रेलवे स्टेशन के समीप ले गये. दोनों ने उसका मुंह कपड़े से बांध दिया था और डुमरी रोड की ओर ले गये. बाइक पर पीछे बैठे लड़के ने उसका हाथ पकड़ रखा था. ये लोग उसे पारसनाथ पर्वत के आसपास ले कर चले गये. यहीं पर एक कमरे में उसे बंद कर दिया और 12 मार्च की रात को उसके साथ प्रेम ने दुष्कर्म किया.

घटना के बाद उसे कमरे में ही बंद कर दिया गया. 14 मार्च को जब वह कमरे के अंदर से चिल्लाने लगी तो एक अनजान व्यक्ति ने दरवाजा खोला. वह वहां से निकल कर ऑटो पर सवार होकर सोमवार को नगर थाना इलाके के गांधी चौक पहुंची व परिजनों को सूचना दी. सोमवार की रात को इस मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने लड़की आवेदन पर मामला (कांड संख्या 108-16, 366(ए), 376, 34 भादवि तथा 4/6 पोक्सो एक्ट) दर्ज कर लिया है. प्रशिक्षु आइपीएस आशुतोष शेखर का कहना है कि लड़की को मेडिकल चेकअप के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया और मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version