अतिक्रमण हटाने को पदयात्रा

पहल. प्रशासन, पंचायत प्रतिनिधि और बुद्धिजीवियों ने किया सहयोग प्रशासन, पंचायत प्रतिनिधि तथा बुद्धिजीवियों के सामूहिक प्रयास से गुरुवार को धनवार मुख्य मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया. इसे लेकर सभी ने पदयात्रा की और लोगों से सहयोग की अपील की. राजधनवार : पदयात्रा के क्रम में गांधी चौक अंबेश्वरी बाबा के समाधिस्थल से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2016 7:10 AM
पहल. प्रशासन, पंचायत प्रतिनिधि और बुद्धिजीवियों ने किया सहयोग
प्रशासन, पंचायत प्रतिनिधि तथा बुद्धिजीवियों के सामूहिक प्रयास से गुरुवार को धनवार मुख्य मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया. इसे लेकर सभी ने पदयात्रा की और लोगों से सहयोग की अपील की.
राजधनवार : पदयात्रा के क्रम में गांधी चौक अंबेश्वरी बाबा के समाधिस्थल से बड़ा चौक रेलवे ओवरब्रिज तक अतिक्रमण व रोड पार्किंग को हटवाया गया. रोड पर खड़े वाहनों को बस पड़ाव में लगाने को कहा गया. साग-सब्जी व मछली बेचने वालों सहित रोड किनारे हर अस्थायी अतिक्रमणकारियों को भी हटाया गया. रोड पार्किंग करने वालों को शुक्रवार से जारी हो रही जुर्माना दर की भी जानकारी दी गयी.
ये थे शामिल
पदयात्रा में बीडीओ प्यारेलाल, सीओ अनिल कुमार, पुअनि बालाशंकर राय, माले नेता विनय संथालिया, झाविमो प्रखंड अध्यक्ष पवन साव, उप प्रमुख प्रतिनिधि वीरेंद्र साव, तैलिक युवा मोर्चा अध्यक्ष अरिवंद कुमार, मुखिया विजय अग्रवाल, मुखिया रोबिन कुमार, देवनारायण यादव, अशोक सिन्हा, शक्ति पासवान, छोटू सिंह यादव, विजय कसेरा, विकेंद्र साहा, किशोर निषाद, अजीत रजक, दिनेश पांडेय, सुधीर अग्रवाल, सुधांशु कुमार, सरोज भदानी, प्रकाश शर्मा व अन्य.