छात्रा के साथ दुष्कर्म मामले की जांच
गिरिडीह : नगर थाना इलाके के भंडारीडीह में बीते 26 फरवरी को छात्रा के साथ दुष्कर्म मामले की जांच शुक्रवार को डीएसपी विजय आशीष कुजूर ने की. वह शुक्रवार की दोपहर पीड़िता के घर पहुंचे और पीड़िता, उसके परिजन व पड़ोसियों से बातचीत की. 26 फरवरी को चौथी कक्षा की उक्त छात्रा दोपहर के समय […]
गिरिडीह : नगर थाना इलाके के भंडारीडीह में बीते 26 फरवरी को छात्रा के साथ दुष्कर्म मामले की जांच शुक्रवार को डीएसपी विजय आशीष कुजूर ने की. वह शुक्रवार की दोपहर पीड़िता के घर पहुंचे और पीड़िता, उसके परिजन व पड़ोसियों से बातचीत की.
26 फरवरी को चौथी कक्षा की उक्त छात्रा दोपहर के समय घर में अकेली थी. उसकी मां और बहन घर में नहीं थे. पिता भी गिरिडीह से बाहर गये हुए थे. इस दौरान एक युवक उसके साथ दुष्कर्म किया.
भय से छात्रा कुछ दिनों तक चुप रही थी. इसके बाद उसने इसकी जानकारी अपनी रिश्तेदार को दी. बाद में छात्रा की मां लौटी तो उसे लेकर गत नौ मार्च को नगर थाना पहुंची और प्राथमिकी दर्ज करायी. इसमें मो. इरशाद को आरोपी बनाया गया था.
इधर शुक्रवार को मामले की जांच के बाद डीएसपी श्री कुजूर ने बताया की मामला प्रथम दृष्टया सत्य प्रतीत हो रहा है. आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है. जल्द ही उसे पकड़ लिया जायेगा. इधर छात्रा के साथ ऐसी घटना की लोगों ने भर्त्सना की है.