जनसंवाद : गिरिडीह डीएसइ को शो कॉज
शिकायतों की समीक्षा के बाद सुनील वर्णवाल ने दिया आदेश रांची : सूचना भवन में आयोजित मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने गिरिडीह के जिला शिक्षा अधीक्षक महमूद आलम के खिलाफ शो कॉज का आदेश दिया. साथ ही यह भी कहा कि उनसे […]
शिकायतों की समीक्षा के बाद सुनील वर्णवाल ने दिया आदेश
रांची : सूचना भवन में आयोजित मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने गिरिडीह के जिला शिक्षा अधीक्षक महमूद आलम के खिलाफ शो कॉज का आदेश दिया.
साथ ही यह भी कहा कि उनसे पूछा जाये कि क्यों नहीं उन्हें इस बात के लिए निलंबित कर दिया जाये कि उनके द्वारा सही निर्णय नहीं लिये जाने के कारण राजकीय मध्य विद्यालय के बच्चों को कई दिनों तक मध्याह्न भोजन से वंचित रहना पड़ा. श्री वर्णवाल ने कहा कि राजकीयकृत मध्य विद्यालय के बच्चों को मध्याह्ण भोजन नहीं मिला. इसकी जांच भी सही ढंग से नहीं हो पायी. यह जिम्मेवारी जिला शिक्षा अधीक्षक की है.