फसल चरने के विवाद में खूनी संघर्ष, चार घायल
धनवार थाना क्षेत्र के कोंडराटांड़ की घटना राजधनवार : धनवार थाना क्षेत्र के कोंडराटांड़ में फसल चरने के विवाद को लेकर सोमवार को दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई. घटना में दो महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों में एक पक्ष के मो कलीम (40) व उनकी पत्नी रबिना […]
धनवार थाना क्षेत्र के कोंडराटांड़ की घटना
राजधनवार : धनवार थाना क्षेत्र के कोंडराटांड़ में फसल चरने के विवाद को लेकर सोमवार को दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई. घटना में दो महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों में एक पक्ष के मो कलीम (40) व उनकी पत्नी रबिना खातून तथा दूसरे पक्ष के आजाद अंसारी तथा हसीना खातून शामिल है. रेफरल हॉस्पिटल राजधनवार में प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को अन्यत्र रेफर कर दिया गया है.
दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए धनवार थाना में आवेदन दिया है. जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह कोंडराटांड़ निवासी मो कलीम की बकरी गांव के ही आजाद अंसारी के खेत में घुस गयी. फसल चरने को लेकर पहले दोनों पक्षों में गाली-गलौज हुई. देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गयी. दोनों पक्षों की ओर से जम कर मारपीट हुई. मारपीट में चार लोग घायल हो गये. सभी के सिर पर चोट लगी है. आवेदन के आलोक में धनवार पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.