जमुआ में बगैर टैंडर के हो रहा बालू का उठाव

गंगापुर घाट के नाम चालान, कुम्हरगड़िया व नारोबाद से हो रही बालू की बिक्री जमुआ. जमुआ व नवडीहा ओपी थाना क्षेत्र के उसरी नदी स्थित कुम्हरगड़िया व नारोबाद नदी घाट से बगैर टेंडर के बालू का उठाव हो रहा है. जेसीबी से बालू डंप कर वाहनों के माध्यम से देवरी होते हुए चौक होते बिहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2016 7:41 AM
गंगापुर घाट के नाम चालान, कुम्हरगड़िया व नारोबाद से हो रही बालू की बिक्री
जमुआ. जमुआ व नवडीहा ओपी थाना क्षेत्र के उसरी नदी स्थित कुम्हरगड़िया व नारोबाद नदी घाट से बगैर टेंडर के बालू का उठाव हो रहा है.
जेसीबी से बालू डंप कर वाहनों के माध्यम से देवरी होते हुए चौक होते बिहार व बंगाल में खपाया जा रहा है. गंगापुर घाट का चालान दिखा कर कुम्हरगड़िया व नारोबाद घाट से बालू का उठाव किया जा रहा है.
भाकपा माले ने दी आंदोलन की चेतावनी : भाकपा माले नेता रीतलाल प्रसाद वर्मा, धर्मेन्द्र वर्मा,अशोक राम, राजेश राम, दिलीप सिंह आदि ने कहा कि बारलू माफिया गिरिडीह गंगापुर की घाट का चालान दिखाकर कुम्हरगड़िया-उसरी नदी से बालू उठाव कर रहे हैं, जबकि इस नदी का टेंडर नहीं हुआ है. कहा कि मामले को ले भाकपा माले आंदोलन को बाध्य होगी.
नहीं हुआ है टेंडर: अंचलाधिकारी
अंचलाधिकारी आलोक वरण केसरी ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि दोनों घाटों से बालू का उठाव हो रहा है, लेकिन जांच में पता चला कि दोनों घाटों का टेंडर नहीं हुआ है. मामले की सूचना जमुआ पुलिस को दे दी है. बालू का अवैध कारोबार बंद कराया जायेगा.
पुलिस की मदद करें ग्रामीण : कर्मकार
जमुआ अंचल निरीक्षक अनूप कुमार कर्मकार ने कहा कि होली के पहले बालू का अवैध कारोबार करने वालों को खदेड़ा गया था. ग्रामीण पुलिस की मदद करें. अवैध कारोबारियों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जायेगा.
बालू के अवैध कारोबार पर लगे रोक : प्रमुख
जमुआ प्रमुख सुलोचना देवी ने कहा कि बालू के अवैध कारोबार पर रोक लगनी चाहिए. एसडीओ से मामले की जांच व कार्रवाई की मांग की. कहा कि कुम्हरगड़िया नदी से अवैध रूप से बालू का उठाव व बिक्री पर रोक लगाने को ले पहल की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version