पीएलएफआइ ने धनवार विधायक से मांगी 20 लाख की लेवी

प्रतिनिधि, गावां/गिरिडीह धनवार के माले विधायक राजकुमार यादव से नक्सली संगठन पीएलएफआइ ने 20 लाख रुपये लेवी की मांग की है. एक सप्ताह में पैसा नहीं देने पर उनकी हत्या की धमकी दी गयी है. गुरुवार की शाम 6.55 बजे विधायक के मोबाइल फोन पर धमकी भरा कॉल आया. फोन करनेवाले ने खुद को पीएलएफआइ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2016 9:02 PM

प्रतिनिधि, गावां/गिरिडीह

धनवार के माले विधायक राजकुमार यादव से नक्सली संगठन पीएलएफआइ ने 20 लाख रुपये लेवी की मांग की है. एक सप्ताह में पैसा नहीं देने पर उनकी हत्या की धमकी दी गयी है. गुरुवार की शाम 6.55 बजे विधायक के मोबाइल फोन पर धमकी भरा कॉल आया. फोन करनेवाले ने खुद को पीएलएफआइ का जोनल कमांडर बताया. फोन आने के तुरंत बाद विधायक ने लिखित रूप में इसकी शिकायत गांवा थाना में की. उन्होंने फोन पर गिरिडीह एसपी अखिलेश वी वारियार को भी मामले से अवगत कराया.

श्री यादव ने कहा, ‘गुरुवार की शाम 6.55 बजे अज्ञात कॉल आया. फोन करनेवाले ने खुद को नक्सली संगठन पीएलएफआइ का जोनल कमांडर बताते हुए धमकी दी कि एक सप्ताह के अंदर 20 लाख रुपये संगठन को नहीं दिया तो माले नेता महेंद्र सिंह की तरह उनकी भी हत्या कर दी जायेगी.’

मुख्यमंत्री व डीजीपी को भी करायेंगे अवगत
राजकुमार यादव ने कहा कि वह मामले से राज्य के मुख्यमंत्री व डीजीपी को भी अवगत करायेंगे. उन्होंने कहा, महेंद्र सिंह की हत्या राजनीतिक हत्या थी. उन्हें भी एक राजनीतिक साजिश के तहत धमकी दी जा रही है. वह गरीब-गुरबों की आवाज बुलंद करते रहे हैं और जनहित में उन्होंने कई काम किये हैं.
उनकी बढ़ती लोकप्रियता के कारण राजनीतिक विरोधी सक्रिय हो गये हैं और एक साजिश के तहत इस तरह की धमकी दी गयी है. श्री यादव ने कहा कि यह घटना राज्य सरकार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. कहा कि समय-समय पर सुरक्षा को लेकर वे पुलिस महकमा को सूचित करते रहे हैं. 15 दिन पहले भी सुरक्षा बढ़ाने की मांग एसपी से की थी, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
अनिल शंकर, एसडीपीओ, खोरी महुआ
फोन करनेवाले का पता लगा रहे हैं विधायक राजकुमार यादव से फोन पर पीएलएफआइ के जोनल कमांडर के नाम पर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने की सूचना मिली है. विधायक ने गावां थाना में शिकायत की है. मामले की जांच की जा रही है. फोन करने वाले व्यक्ति का पता लगाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version