सुरक्षा पर ध्यान दें होटल संचालक : डीएसपी
सीसीटीवी लगाने और ग्राहकों का पूरा ब्योरा लेने का निर्देश गिरिडीह : होटलों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गुरुवार की शाम डीएसपी डीएसपी विजय आशीष कुजूर ने संचालकों के साथ बैठक की. कहा कि कई बार गलत नाम व पता से कुछ आपराधिक तत्व होटल में ठहरते हैं और बाद में घटना को अंजाम देकर […]
सीसीटीवी लगाने और ग्राहकों का पूरा ब्योरा लेने का निर्देश
गिरिडीह : होटलों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गुरुवार की शाम डीएसपी डीएसपी विजय आशीष कुजूर ने संचालकों के साथ बैठक की. कहा कि कई बार गलत नाम व पता से कुछ आपराधिक तत्व होटल में ठहरते हैं और बाद में घटना को अंजाम देकर चले जाते हैं.
घटना के बाद जब अपराधियों के संदर्भ में जानकारी ली जाती है तो उचित जानकारी नहीं मिल पाती है, जिससे पुलिस को काफी परेशानी होती है. उन्होंने भी होटल संचालकों को सीसीटीवी कैमरा लगाने, होटल में ठहरने वाले ग्राहकों का पूरा बायोडाटा लेने, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, इमेल आइडी लेने को कहा. साथ ही साथ रिसेप्शन काउंटर में हमेशा सीसीटीवी कैमरा को चालू रखने का निर्देश दिया. कहा कि समय-समय पर नगर पुलिस होटलों का निरीक्षण करेगी. नियम कायदे का उल्लंघन करनेवाले होटल संचालकों पर कार्रवाई की जायेगी.