दुर्घटना में होमगार्ड जवान की मौत
राजधनवार-सरिया मुख्य मार्ग स्थित बरहमसिया गांव के पास घटी घटना दूसरी बाइक के धक्के से सड़क पर गिरा जवान बिरनी : राजधनवार-सरिया मुख्य मार्ग स्थित बरहमसिया गांव के पास मोटरसाइकिल के धक्के से बिरनी थाना क्षेत्र के बेलना निवासी तुलसी ठाकुर( 50) घायल हो गये. इलाज के दौरान बिरनी सीएचसी में मौत हो गयी. होमगार्ड […]
राजधनवार-सरिया मुख्य मार्ग स्थित बरहमसिया गांव के पास घटी घटना
दूसरी बाइक के धक्के से सड़क पर गिरा जवान
बिरनी : राजधनवार-सरिया मुख्य मार्ग स्थित बरहमसिया गांव के पास मोटरसाइकिल के धक्के से बिरनी थाना क्षेत्र के बेलना निवासी तुलसी ठाकुर( 50) घायल हो गये. इलाज के दौरान बिरनी सीएचसी में मौत हो गयी.
होमगार्ड जवान तुलसी शुक्रवार को बाइक से बैंक ऑफ इंडिया बरहमसिया जा रहा था. इसी दौरान दूसरी बाइक के धक्के से गिर पड़े. मौके पर फायदा उठाकर बाइक सवार भागने में सफल रहा. ग्रामीणों ने इलाज के लिए उसे बिरनी पीएचसी में भर्ती कराया,जहां उसने दम तोड़ दिया. सूचना मिलने पर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना से परिजनों का रो-राेकर बुरा हाल है.