19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिभावक की भूमिका निभायें शिक्षक

झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से नगर भवन में मंगलवार को विद्यालय चलें-चलायें अभियान को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें शिक्षकों को अभिभावकों की भूमिका निभाने पर जोर दिया गया. गिरिडीह : कार्यशाला का उद‍्घाटन मुख्य अतिथि डीडीसी वीरेंद्र भूषण ने किया. कहा कि शिक्षक बच्चों के कल्याण के लिए अभिभावक […]

झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से नगर भवन में मंगलवार को विद्यालय चलें-चलायें अभियान को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें शिक्षकों को अभिभावकों की भूमिका निभाने पर जोर दिया गया.
गिरिडीह : कार्यशाला का उद‍्घाटन मुख्य अतिथि डीडीसी वीरेंद्र भूषण ने किया. कहा कि शिक्षक बच्चों के कल्याण के लिए अभिभावक की भूमिका निभायें. करीब 80 प्रतिशत सरकारी नौकरी पाने वाले लोग सरकारी स्कूल से ही पढ़ कर निकलते हैं. विद्यालय चलें-चलायें अभियान सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है.
इसका मुख्य उद्देश्य विद्यालय से बाहर रहने वाले बच्चों को प्राथमिक शिक्षा की मुख्यधारा में शामिल करना है. जिला प्रशासन का प्रयास रहेगा कि सरकारी स्कूलों में शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन हो और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले.
मौके पर डुमरी विधायक जगरनाथ महतो, जिप अध्यक्ष राकेश महतो समेत कई प्रशासनिक पदाधिकारी भी मौजूद थे. डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने कहा कि शिक्षक नियमित रूप से स्कूल आयें और बच्चों को पढ़ायें. ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना हम सभी का दायित्व है. जिप अध्यक्ष राकेश महतो ने कहा कि शिक्षा का मुख्य उद्देश्य व्यक्ति व समाज का निर्माण करना है. नौनिहालों पर ही देश का भविष्य टिका हुआ है.
नौनिहालों को हम जिस प्रकार की शिक्षा देंगे, उसी प्रकार समाज व व्यक्ति का निर्माण होगा. धन्यवाद ज्ञापन डीएसइ महमूद आलम ने किया.
ये थे मौजूद: मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया, जिला कल्याण पदाधिकारी केके शर्मा, कार्यपालक दंडाधिकारी सुकेशणी करकेट्टा व महेंद्र रविदास, एडीपीओ कौशल किशोर, एपीओ अभिनव कुमार सिन्हा, बीइइओ अबुल वफा, इशाक अंसारी, तरुण कुमार, अजय सिंह, शिक्षक नेता मैनेजर सिंह, विनोद राम, प्रवीण कुमार सिन्हा, रानू बोस, सदानंद प्रजापति, कामता प्रसाद, अमलेंदु सिन्हा, पर्यवेक्षिका कुमारी पूजा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें