अलग-अलग घटनाओं में एक की मौत, दो घायल

गिरिडीह : जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है, जबकि दो लोग घायल हैं. सभी घटना बुधवार की रात की है. बताया जाता है कि अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के बुधुडीह में बुधवार की देर शाम को एक अज्ञात ट्रैक्टर ने मधुपुर के रहने वाले मो साजीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2013 6:42 AM

गिरिडीह : जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है, जबकि दो लोग घायल हैं. सभी घटना बुधवार की रात की है. बताया जाता है कि अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के बुधुडीह में बुधवार की देर शाम को एक अज्ञात ट्रैक्टर ने मधुपुर के रहने वाले मो साजीर को धक्का मार दिया.

इस घटना में साजीर घायल हो गया. घायल को देर रात सदर अस्पताल में भरती कराया गया. यहां से रात में ही बेहतर इलाज के लिए उसे धनबाद भेजा गया. धनबाद जाने के क्रम में ही रास्ते में उसकी मौत हो गयी. गुरुवार को साजीर का पोस्टमॉर्टम सदर अस्पताल में कराया गया.

परिजनों का कहना है कि साजीर निजी काम से बुधुडीह आया था. इधर, बुधवार की रात तिसरी में अज्ञात वाहन के धक्के से रितू मरांडी नामक युवती घायल हो गयी. देर रात को युवती को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. अस्पताल में रितू का इलाज चल रहा है. इसी तरह सरिया थाना क्षेत्र के नावाडीह में पुराने विवाद को लेकर हुई मारपीट में कृष्णा कुमार सिंह नामक व्यक्ति घायल हो गया है. कृष्णा का भी इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.