10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यकाल पूरा करेगी हेमंत सरकार: हाजी हुसैन

गांडेय : राज्य के विकास के साथ हेमंत सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी. उक्त बातें सूबे के कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने कही. वह शनिवार को गांडेय उवि प्रांगण में आयोजित पार्टी के एक दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य के विकास की सोच के साथ झारखंड का […]

गांडेय : राज्य के विकास के साथ हेमंत सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी. उक्त बातें सूबे के कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने कही. वह शनिवार को गांडेय उवि प्रांगण में आयोजित पार्टी के एक दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में बोल रहे थे.

उन्होंने कहा कि राज्य के विकास की सोच के साथ झारखंड का गठन हुआ है और राज्य के विकास के प्रति झामुमो कटिबद्ध है. पूर्व विधायक सालखन सोरेन ने कहा कि झामुमो का इतिहास काफी पुराना है.

महाजनी प्रथा व सामंतवाद के खिलाफ आंदोलन के क्रम में झामुमो का गठन हुआ. गुरुजी ने आंदोलन के क्रम में साफ कहा था कि जब तक आदिवासी हड़िया-मड़िया व शराब नहीं छोड़ेगा, विकास नहीं हो सकता. हमें राज्य के विकास के लिए युवाओं को जागरूक कने की जरूरत है. इसके पूर्व शिविर का उद्घाटन पूर्व विधायक श्री सोरेन ने पार्टी ध्वज का झंडोत्तोलन कर किया. इसके उपरांत शहीद वेदी पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी.

शिविर की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रधान हांसदा व संचालन भैरो प्रसाद वर्मा, नुनूराम किस्कू उर्फ टाइगर व ध्रुवदेव पंडित ने संयुक्त रुप से किया. शिविर में कार्यकर्ताओं को संगठन विस्तार, बूथ स्तर पर मजबूती व जनसमस्याओं के निदान के लिए पहल करने संबंधी टिप्स दिये गये.

शिविर को जिलाध्यक्ष पंकज कुमार ताह, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष याकूब अंसारी, जिप सदस्य हीरालाल मुमरू, धनेश्वर मंडल, महालाल सोरेन, जयनाथ राणा, जोन मुमरू, संजय तिवारी, हलधर राय, अनिल टुडू, गोपिन मुमरू, दिलीप मिस्त्री, अरूण कुमार लाडिया, हींगामुनि देवी, बबली मरांडी ने भी संबोधित कर कार्यकर्ताओं को पार्टी के गठन, सिद्धांत व उद्देश्यों की जानकारी दी. शिविर में फुलचंद हाजरा, शंभु वर्मा, नंदलाल मुमरू, हीरालाल टुडू, भोलानाथ केसरी, नंदकिशोर किस्कू, कालेश्वर मुमरू, सदानंद राम, मंगल सोरेन, रशीलाल, मोहन टुडू, निकोलश टुडू आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें