छह नंबर में पुलिस ने की छापामारी
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छह नंबर इलाके में संचालित अवैध कोयला खदानों पर मुफस्सिल पुलिस और सीसीएल सुरक्षा विभाग ने छापामारी की है. इस दौरान भारी मात्र में कोयला व खदान से पानी निकालने में प्रयुक्त होने वाले जेनरेटर और पंप सेट को जब्त कर लिया गया है. इस मामले में तीन लोगों […]
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छह नंबर इलाके में संचालित अवैध कोयला खदानों पर मुफस्सिल पुलिस और सीसीएल सुरक्षा विभाग ने छापामारी की है. इस दौरान भारी मात्र में कोयला व खदान से पानी निकालने में प्रयुक्त होने वाले जेनरेटर और पंप सेट को जब्त कर लिया गया है.
इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के छह नंबर इलाके में चोरी-छिपे अवैध खदानों का संचालन किया जा रहा था. यहां पर संचालित अवैध खदान को लेकर पिछले दिनों प्रभात खबर ने प्रमुखता से खबर भी छापी थी.
रविवार को मुफस्सिल थाना प्रभारी विमल नंदन सिन्हा, सीसीएल सुरक्षा विभाग के राजेंद्र सिंह, मुफस्सिल थाना के सअनि सुनील सिंह के नेतृत्व में इलाके में छापेमारी की गयी. छापामारी के दौरान कई खंता ठेकेदार भाग खड़े हुए जबकि तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पकड़े गये लोग ठेकेदार हैं या मजदूर इसकी छानबीन की जा रही है.
इस संदर्भ में थाना प्रभारी विमल नंदन सिन्हा ने बताया कि सूचना मिली कि इलाके में अवैध खनन का कार्य किया जा रहा है. इसी सूचना पर कार्रवाई की गयी है. उन्होंने कहा कि यहां पर दस अवैध खदानों को भरा भी गया है. जो लोग यहां अवैध रूप से कोयला निकालने का काम कर रहे थे, उन्हें चिन्हित किया जा रहा है. प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी भी की जायेगी.
प्रभात खबर ने उठाया था मुद्दा
छह नंबर में संचालित अवैध खदान व उससे हो रहे भू धंसान के मामले को प्रभात खबर ने गंभीरता से उठाया था. 14 मई के अंक में इस मामले को प्रेषित भी किया गया था. इस अंक में प्रभात खबर ने बताया था कि किस तरह इस इलाके में अवैध उत्खनन हो रहा है, जिससे भू धंसान होता है और कइयों मजदूर की जान भी जाती है. इस खबर के प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन व सीसीएल सुरक्षा विभाग सक्रिय हुआ और रविवार को कार्रवाई की गयी.