वज्रपात से दो की मौत, चार घायल
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में हुए वज्रपात में दो लोगों की मौत हो गयी है, जबकि चार घायल हैं. पहली घटना थाना क्षेत्र के पालमो गांव की है. यहां पर छोटू कुमार दास के घर में वज्रपात हुआ है. रविवार की दोपहर चार बजे हुई इस घटना में एक ही परिवार […]
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में हुए वज्रपात में दो लोगों की मौत हो गयी है, जबकि चार घायल हैं. पहली घटना थाना क्षेत्र के पालमो गांव की है. यहां पर छोटू कुमार दास के घर में वज्रपात हुआ है. रविवार की दोपहर चार बजे हुई इस घटना में एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गये. घायलों में मां और तीन बच्चे शामिल हैं.
घायलों को सदर अस्पताल लाया गया. अस्पताल लाने के क्रम में ही छोटू की मौत हो गयी जबकि घायल उमा मसोमात, उसकी बेटी झनिया व बेटा चंदन तथा हेमलाल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इस संदर्भ में पालमो के मुखिया जितेंद्र पांडेय ने बताया कि जिस वक्त वज्रपात हुआ, उस समय सभी एक ही घर में थे.
घर पर ही आसमानी बिजली गिरी, जिससे यह घटना घटी है. श्री पांडेय ने बताया कि पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. मामले की सूचना मुफस्सिल पुलिस व बीडीओ को दे दी गयी है. इधर, थाना क्षेत्र के सिहोडीह इलाके में भी वज्रपात से एक की मौत की खबर है. हालांकि मृतक का नाम का पता नहीं चल सका है.