Giridih News : सीएचसी गांडेय में लगे स्वास्थ्य मेले में 759 मरीजों की जांच
Giridih News : मेले में बनाये गये थे 23 काउंटर, सिविल सर्जन ने किया निरीक्षण
Giridih News : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गांडेय के परिसर में मंगलवार को आयोजित प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले 759 लोगों का उपचार किया गया और दवा दी गयी. मेले का उद्घाटन प्रमुख राजकुमार पाठक, सांसद प्रतिनिधि रघुनाथ यादव, जिला परिषद सदस्य हिंगामुनी मुर्मू, मुखिया दशरथ किस्कू एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अबु काशिफ हसन ने किया. मौके पर प्रमुख राजकुमार पाठक ने कहा कि प्रखंड स्तर पर इस तरह के आयोजन से प्रखंडवासियों काे बहुत सहुलियत होती है. एक ही मंच पर कई बीमारियों की जांच एवं इलाज की सुविधा मिल जाती है. सरकार द्वारा समय-समय पर इस तरह का आयोजन किया जाना चाहिए. शिविर में जेनरल ओपीडी, एएनसी जांच, टीबी, कुष्ठ, मलेरिया,आयुष, टेली मेडिसिन, टीकाकरण, नेत्र जांच, आभा कार्ड आयुष्मान कार्ड आदि कुल 23 काउंटर बनाये गये थे. विभिन्न काउंटरों पर कुल 759 लोगों को शिविर का लाभ दिया गया. इधर, सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा ने स्वास्थ्य मेले के विभिन्न काउंटरों का निरीक्षण किया और संबंधित चिकित्सा कर्मियों व पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये. मौके पर डॉ दिनेश प्रसाद, डॉ मोनिका, डॉ परमेश्वर महतो, कार्यक्रम प्रबंधक शिव नारायण मंडल, लेखा प्रबंधक जफर इकबाल, डाटा प्रबंधक हीरालाल वर्मा, सीएचओ मनोज भैरवा, करण कुमार आकाश रूपम, बबीता कुमारी, मो. इकराम, एम टीएस श्वेता कुमारी, एलटी शैलेश कुमार, रणधीर कुमार, एएनएम बलांदिना टुडू, सुनीता सोरेन, बिंदिया कुमारी, बुलबुल सिंह, प्रकाश सिंह हीरालाल टुडू, जियाउर रहमान, ब्रह्मदेव रजक, प्रेम कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है