पांच थाने, चार प्रखंड और दो अनुमंडल का प्रस्ताव

गिरिडीह : जिले में पांच नये थाने, चार नये प्रखंड और दो नये अनुमंडल बनाये जाने का प्रस्ताव है. प्रखंड और अनुमंडल बनाये जाने को लेकर कई संगठनों ने संबंधित इलाके में आंदोलन भी किया है. अहिल्यापुर, नवडीहा, हीरोडीह और अटका को प्रखंड बनाने को लेकर इलाके के लोग लंबे अरसे से संघर्षरत हैं. वहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2014 6:26 AM

गिरिडीह : जिले में पांच नये थाने, चार नये प्रखंड और दो नये अनुमंडल बनाये जाने का प्रस्ताव है. प्रखंड और अनुमंडल बनाये जाने को लेकर कई संगठनों ने संबंधित इलाके में आंदोलन भी किया है. अहिल्यापुर, नवडीहा, हीरोडीह और अटका को प्रखंड बनाने को लेकर इलाके के लोग लंबे अरसे से संघर्षरत हैं.

वहीं जमुआ, डुमरी और राजधनवार को अनुमंडल बनाये जाने को लेकर कई बार आंदोलन किये गये हैं. जमुआ और राजधनवार को लेकर विवाद कायम है. लेकिन इस साल चार नये प्रखंड और दो नये अनुमंडल बनाये जाने की घोषणा कभी भी की जा सकती है.

पर्यटक स्थलों के आधुनिकीकरण की योजना : जिले में स्थित जैनियों के विश्वप्रसिद्ध तीर्थस्थल को विकसित करने समेत पर्यटक स्थलों का आधुनिकीकरण करने की योजना पर भी सरकार काम कर रही है. लोगों को उम्मीद है कि सरकार से ऐसा कदम उठाये जाने पर काफी संख्या में पर्यटक जिले पहुंचेंगे.

वहीं कई विभागों को ऑनलाइन किये जाने को लेकर कई पीड़ित प्रतीक्षारत हैं. राजस्व विभाग, निबंधन विभाग समेत थानों को ऑनलाइन करने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है.

लोगों को उम्मीद है कि इन विभागों को कंप्यूटर से जोड़ कर उसे ऑनलाइन कर दिया जायेगा और इन विभागों में पारदर्शिता के साथ कामकाज संपन्न कराया जा सकेगा. जिले में सर्विस एक्ट लागू कर दिये जाने का कोई असर नहीं देखा जा रहा है. इस मामले को लेकर कई संगठनों ने सरकार को अवगत भी कराया है. अब उम्मीद की जा रही है कि सभी संबंधित विभाग सर्विस एक्ट को लागू करेंगे.

सूत्रों की मानें तो इस एक्ट को लागू करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां की जा रही है. इधर, मई में गिरिडीह का ब्लड बैंक के अनुज्ञप्ति रद्द कर दिये जाने के बाद ब्लड बैंक के सौंदर्यीकरण का काम तेजी से किया जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि चालू वर्ष में गिरिडीह का ब्लड बैंक अत्याधुनिक संसाधनों से लैस होगा और इसे अनुज्ञप्ति भी प्राप्त हो सकेगी.

Next Article

Exit mobile version