जानलेवा हमले में बाल-बाल बचे

अपराधियों ने आजसू नेता की फर्नीचर दुकान में लगायी आग जांच के बाद ही दोषी पर होगी कार्रवाई : थाना प्रभारी भरकट्ठा : बिरनी प्रखंड के प्रहरियाडीह गांव निवासी आजसू नेता असगर अंसारी पर बुधवार की रात को जानलेवा हमला किया गया. इस दौरान हमलावरों ने श्री अंसारी की फर्निचर दुकान में आग भी लगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2014 6:34 AM

अपराधियों ने आजसू नेता की फर्नीचर दुकान में लगायी आग

जांच के बाद ही दोषी पर होगी कार्रवाई : थाना प्रभारी

भरकट्ठा : बिरनी प्रखंड के प्रहरियाडीह गांव निवासी आजसू नेता असगर अंसारी पर बुधवार की रात को जानलेवा हमला किया गया. इस दौरान हमलावरों ने श्री अंसारी की फर्निचर दुकान में आग भी लगा दी.

इससे लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. असगर अंसारी ने बताया कि बुधवार की रात वह अपनी फर्निचर दुकान में सोये हुए थे. रात्रि लगभग साढ़े 12 बजे तीन-चार की संख्या में मोटरसाइकिल पर सवार होकर कुछ लोग पहुंचेऔर रिवॉल्वर से गोली चला दी.

लेकिन उनका निशाना चूक गया. गोली जाकर दरवाजे में लगी. इसके बाद उन्होंने दुकान के पीछे से भाग कर किसी तरह जान बचायी. इस बीच हमलावरों ने दुकान को आग के हवाले कर दिया. सूचना मिलने पर बिरनी थाना के एसआइ योगेंद्र प्रसाद यादव दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व स्थल का मुआयना किया.

असगर अंसारी ने बिरनी थाना को आवेदन देकर सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. आरोपियों में जानकी बैठा, मुस्तकीम अंसारी, मंसूर अंसारी, मकसूद अंसारी, अली असगर अंसारी, ताजउद्दीन अंसारी, बडा मंसूर अंसारी सभी ग्राम बलगो शामिल हैं. घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं है.

ज्ञात हो कि असगर अंसारी कुछ दिनों पूर्व भाकपा माले छोड़ कर आजसू में शामिल हुए थ़े बिरनी थाना प्रभारी राणा प्रताप सिंह ने बताया कि अनुसंधान चल रहा है. बहुत जल्द सच्चाई का पता चल जायेगा. दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version