सीसीटीवी से होगी ”कस्तूरबा” की निगरानी
गिरिडीह : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इससे विद्यालय परिसर समेत वहां संचालित तमाम गतिविधियों की निगरानी की जायेगी. यह निर्देश डीसी उमाशंकर सिंह ने सोमवार को समाहरणालय में आहूत बैठक में दी है. उन्होंने सभी कस्तूरबा विद्यालय के वार्डेन को निर्देश दिया कि मेन्यू के अनुसार बच्चियों को भोजन […]
गिरिडीह : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इससे विद्यालय परिसर समेत वहां संचालित तमाम गतिविधियों की निगरानी की जायेगी. यह निर्देश डीसी उमाशंकर सिंह ने सोमवार को समाहरणालय में आहूत बैठक में दी है. उन्होंने सभी कस्तूरबा विद्यालय के वार्डेन को निर्देश दिया कि मेन्यू के अनुसार बच्चियों को भोजन दें. इसमें किसी भी स्तर की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए.
सोमवार को डीसी ने जिले भर के कस्तूरबा विद्यालय की वार्डेन के साथ बैठक की. उन्होंने राज्य सरकार के द्वारा दिये गये निर्देश का शत-प्रतिशत अनुपालन करने पर जोर दिया. कहा कि प्रत्येक दिन पूर्वाह्न दस बजे से संध्या चार बजे तक ही कोई भी अभिभावक अपनी बच्चियों से मिल सकता है. इसकी व्यवस्था वार्डेंन करेंगी. उन्होंने वार्डेन को निर्देश दिया कि बच्चियों को अभिभावक से बात करने के लिए अलग से टेलीफोन की व्यवस्था करें, ताकि बच्चियां परेशान न हों. डीसी ने कस्तूरबा विद्यालय में शिक्षिकाओं के रिक्त पड़े पद को अविलंब भरने का निर्देश दिया.
बैठक में उपस्थित डीएसइ महमूद आलम ने कहा कि जिले के डुमरी, पीरटांड़, बेंगाबाद व देवरी कस्तूरबा विद्यालय में सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया है. शेष प्रखंडों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दे दिया गया है. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया, एडीपीओ कौशल किशोर, वार्डेन, वंदना सिन्हा, नेहा कुमारी, स्वीटी सिन्हा, विजय लक्ष्मी आदि उपस्थित थीं.