छात्रों ने डीइओ कार्यालय को घेरा
मकतपुर उच्च विद्यालय व गिरिडीह इंटर उच्च विद्यालय में नामांकन की मांग गिरिडीह : मकतपुर उच्च विद्यालय व गिरिडीह इंटर उच्च विद्यालय में नामांकन की मांग को लेकर ग्रामीण क्षेत्र से आये छात्राें ने मंगलवार को डीइओ कार्यालय का घेराव किया. पहाड़ीडीह, कमलजोर, अंबाटांड़, डांडीडीह से आये छात्राें का आरोप था कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय […]
मकतपुर उच्च विद्यालय व गिरिडीह इंटर उच्च विद्यालय में नामांकन की मांग
गिरिडीह : मकतपुर उच्च विद्यालय व गिरिडीह इंटर उच्च विद्यालय में नामांकन की मांग को लेकर ग्रामीण क्षेत्र से आये छात्राें ने मंगलवार को डीइओ कार्यालय का घेराव किया. पहाड़ीडीह, कमलजोर, अंबाटांड़, डांडीडीह से आये छात्राें का आरोप था कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई नहीं हो रही है. वे लोग उत्क्रमित उच्च विद्यालय में नामांकन नहीं कराना चाहते हैं.
यह भी कहना था कि ग्रामीण क्षेत्र के मध्य विद्यालय में आठवीं उत्तीर्ण करने के बाद वे मकतपुर व गिरिडीह इंटर उच्च विद्यालय में नामांकन कराना चाहते हैं. उनके नामांकन की व्यवस्था होनी चाहिए. इसपर डीइओ निर्मला कुमारी बरेलिया ने कहा कि संबंधित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को नामांकन के लिए निर्देश दिया गया है. संबंधित उच्च विद्यालयों में जाकर नामांकन फाॅर्म ले सकते हैं.