भीषण गरमी और पानी की किल्लत

भीषण गरमी और ऊपर से पानी की किल्लत से लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. चिलचिलाती धूप में घरों से निकलना मुश्किल है, लेकिन सीसीएल क्षेत्र के मोती मोहल्ले और आसपास के लोग पानी के लिए यहां-वहां भटकने को विवश हैं. यहां जलापूर्ति के लिए चानक में लगा मोटर दो माह से खराब पड़ा है. इलाके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2016 8:26 AM
भीषण गरमी और ऊपर से पानी की किल्लत से लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. चिलचिलाती धूप में घरों से निकलना मुश्किल है, लेकिन सीसीएल क्षेत्र के मोती मोहल्ले और आसपास के लोग पानी के लिए यहां-वहां भटकने को विवश हैं. यहां जलापूर्ति के लिए चानक में लगा मोटर दो माह से खराब पड़ा है. इलाके के अधिकांश चापाकल और कुएं सूख चुके हैं
.
गिरिडीह : चानक में लगा मोटर खराब रहने से मोती मोहल्ला, पुरानी मोहल्ला, ताराटांड़, नीमतल्ला, पतरोडीह आदि गांवों के लगभग चार हजार लोगों के समक्ष पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. दो माह बीतने के बाद भी पेयजलापूर्ति सुनिश्चित नहीं होने से सीसीएल प्रबंधन के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. ग्रामीण अब आंदोलन का मूड बना रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version