9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को ले प्रशासन ने कसी कमर

गिरिडीह : डीसी उमाशंकर सिंह ने कहा कि ‘दिशा’ नामक परियोजना को जून महीने तक जिले भर में धरातल पर उतारने का प्रयास किया जायेगा. इसके पूर्व कक्षा छह से बारह तक के विद्यार्थियों की उपलब्धि स्तर का परीक्षण किया जाना है. 20 अप्रैल से 27 अप्रैल तक इसके लिए सघन अभियान चलाया जायेगा. जिले […]

गिरिडीह : डीसी उमाशंकर सिंह ने कहा कि ‘दिशा’ नामक परियोजना को जून महीने तक जिले भर में धरातल पर उतारने का प्रयास किया जायेगा. इसके पूर्व कक्षा छह से बारह तक के विद्यार्थियों की उपलब्धि स्तर का परीक्षण किया जाना है. 20 अप्रैल से 27 अप्रैल तक इसके लिए सघन अभियान चलाया जायेगा. जिले के मध्य एवं उच्च विद्यालयों के बच्चों के अधिगम स्तर का पता लगाने के लिए ग्रेडिंग की व्यवस्था की जा रही है. सर्वेक्षण के आंकड़ों से विद्यालयवार, कक्षावार एवं विषयवार प्राप्त ग्रेड के आधार पर आगे की रणनीति तैयार की जायेगी और शिक्षा के उन्नयन को लेकर प्रयास किये जायेंगे.
परीक्षण को ले प्रश्नावली तैयार
उपलब्धि परीक्षण को लेकर कक्षावार पांच विषयों की प्रश्नावली तैयार कर ली गयी है. जिले के 1353 मध्य व उच्च विद्यालयों में छात्रों से प्रश्न पूछे जायेंगे. सभी प्रश्न काफी सामान्य और पिछले कक्षा के सिलेबस के आधार पर ही होंगे. प्रत्येक सर्वेक्षणकर्ता को प्रतिदिन दो से तीन विद्यालयों का सर्वे करना है.
सर्वेक्षण के पूर्व स्कूलों में अच्छा माहौल भी तैयार किया जायेगा. बच्चों में परीक्षा जैसा भय का माहौल तैयार न हो, इसके लिए भी आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. इसको लेकर जिले के लगभग 70 शिक्षकों की एक टीम को प्रशिक्षित किया गया है जो दिशा प्रेरक की भूमिका में होंगे.
शिक्षकों की भी होगी ग्रेडिंग : स्कूलों में एक ओर जहां छात्रों का परीक्षण कर उनको ग्रेडिंग दी जायेगी, वहीं दूसरी ओर मध्य एवं उच्च विद्यालयों के शिक्षकों की भी क्लास लेने की व्यवस्था की जा रही है.
इन शिक्षकों का भी परीक्षण कर ग्रेडिंग दी जायेगी. सबसे पहले शिक्षकों को पढ़ाने का तरीका बताया जायेगा और इसके बाद उन्हें भी लगभग आधे घंटे तक परीक्षण के दौर से गुजरना पड़ेगा. प्रशिक्षण के बाद संबंधित शिक्षक अपने-अपने विद्यालयों में बच्चों को पढ़ाना है. इस दौरान उन्हें दो माह का समय दिया जायेगा. इस दो माह के बाद पुन: दिशा प्रेरकों द्वारा विद्यालयों में उपलब्धि सर्वेक्षण कर यह मूल्यांकन किया जायेगा कि बच्चों के अधिगम स्तर में प्रगति हुई है अथवा नहीं? यदि अधिगम स्तर में कोई प्रगति नहीं पायी गयी तो संबंधित शिक्षक के विरुद्ध निलंबन समेत अन्य कार्रवाई की जायेगी.
छात्र-शिक्षक ग्रेडिंग की होगी एमआइएस इंट्री : मध्य एवं उच्च विद्यालय के छात्रों व शिक्षकों की ग्रेडिंग निर्धारित करने के बाद जिला प्रशासन द्वारा इसकी एमआइएस इंट्री की जायेगी.
इसके लिए कानपुर की एक आइटी कंपनी को सॉफ्टवेयर डेवलप करने का निर्देश दे दिया गया है. इंट्री के माध्यम से कभी भी, किसी भी छात्र या शिक्षक की स्थिति की जानकारी ली जा सकेगी. ग्रेडिंग को पांच भागों में बांटा गया है. 80 से 100 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले को ‘ए’ प्लस, 60 से 79 प्रतिशत को ‘ए’, 50 से 59 प्रतिशत को ‘बी’ प्लस, 40 से 49 प्रतिशत वाले को ‘बी’ और 39 प्रतिशत से कम अंक लाने वाले को ‘सी’ ग्रेड में रखा जायेगा.
अच्छे शिक्षक होंगे सम्मानित :
एक ओर जहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में अवरोधक बनने वाले शिक्षकों को दंडित करने का निर्णय लिया गया है, वहीं दूसरी ओर अच्छे शिक्षक सम्मानित भी किये जायेंगे. उपायुक्त उमाशंकर सिंह बताया कि शिक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को प्रशासन की ओर से समय-समय पर प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें प्रोत्साहित किया जायेगा.
छात्रों की उपस्थिति कम हुई तो नपेंगे एचएम : 20 अप्रैल से 27 अप्रैल तक चलने वाले सघन अभियान के दौरान यदि छात्र-छात्राओं की उपस्थिति स्कूलों में कम हुई तो संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य पर कार्रवाई की जायेगी. उपायुक्त श्री सिंह ने कहा कि छात्रों की उपस्थिति 80 प्रतिशत सुनिश्चित करना स्कूल के प्रधानाचार्य की जिम्मेवारी बनती है. यदि 80 प्रतिशत से कम उपस्थिति रही तो हेडमास्टर के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण के दौरान यह भी चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है कि लगभग 30 प्रतिशत यानि लगभग ढाई हजार शिक्षक प्रतिदिन अनुपस्थित रहते हैं. ऐसे शिक्षकों की उपस्थिति भी सुनिश्चित किया जाना जरूरी है.
16 को खुले रहेंगे स्कूल : रामनवमी को देखते हुए 15 एवं 16 अप्रैल को सरकारी अवकाश की घोषणा की गयी थी. परंतु दिशा कार्यक्रम को लेकर 16 अप्रैल की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. अब 16 अप्रैल को जिले के सभी मध्य एवं उच्च विद्यालय खुले रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें