70 वाहनों के खिलाफ जुर्माना को ले भेजी गयी रिपोर्ट
सड़क पर बेतरतीब पार्किंग को ले सख्त हुई पुलिस गिरिडीह : शहर में लगनी वाली जाम से निजात पाने के लिए गिरिडीह के एसपी अखिलेश बी वारियर ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. एसपी के निर्देश पर शहरी इलाके में सड़क पर जहां-तहां खड़े वाहनों की रिपोर्ट परिवहन विभाग को भेजी जा रही है. […]
सड़क पर बेतरतीब पार्किंग को ले सख्त हुई पुलिस
गिरिडीह : शहर में लगनी वाली जाम से निजात पाने के लिए गिरिडीह के एसपी अखिलेश बी वारियर ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. एसपी के निर्देश पर शहरी इलाके में सड़क पर जहां-तहां खड़े वाहनों की रिपोर्ट परिवहन विभाग को भेजी जा रही है. जहां से वाहन मालिक को जुर्माना के लिये नोटिस भेजा जा रहा है.
बुधवार को 25 वाहनों की रिपोर्ट परिवहन विभाग को भेजी गयी. इधर, मंगलवार को भी 45 वाहनों से जुर्माना वसूलने को लेकर रिपोर्ट विभाग को भेजी गयी थी. बुधवार की देर शाम को यातायात प्रभारी अजय कुमार साहू के नेतृत्व में शहरी इलाके के कई स्थानों पर अभियान चलाया गया. इस दौरान सड़क पर खड़ी बाइक, ऑटो, मालवाहक वाहन की तसवीर कैमरे में कैदकर जुर्माना के लिए रिपोर्ट परिवहन विभाग को भेजी गयी. यातायात प्रभारी ने बताया कि सड़क पर वाहन खड़े करने वालों की अब खैर नहीं है. सड़क पर वाहन खड़ा करने पर ही ज्यादा जाम लगता है.
