17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं ने की सैकड़ों गैलन शराब नष्ट

प्रतिरोध. शराब के खिलाफ आधी आबादी उतरी सड़क पर, चलाया अभियान मस्ती के लिए पुरुषों के मदिरा सेवन से सर्वाधिक प्रभावित महिलाएं होती हैं. इसलिए इसका विरोध सर्वाधिक प्रभावशाली तभी होगा जब महिलाएं इस प्रतिरोध का नेतृत्व करेंगी. इसी आलोक में बगोदर प्रखंड के दोदलो की महिलाओं ने बुधवार को सैकड़ों गैलन अवैध महुआ शराब […]

प्रतिरोध. शराब के खिलाफ आधी आबादी उतरी सड़क पर, चलाया अभियान
मस्ती के लिए पुरुषों के मदिरा सेवन से सर्वाधिक प्रभावित महिलाएं होती हैं. इसलिए इसका विरोध सर्वाधिक प्रभावशाली तभी होगा जब महिलाएं इस प्रतिरोध का नेतृत्व करेंगी. इसी आलोक में बगोदर प्रखंड के दोदलो की महिलाओं ने बुधवार को सैकड़ों गैलन अवैध महुआ शराब नष्ट कर दी और धंधेबाजों को चेतावनी भी दी.
बगोदर. पूर्ण शराबबंदी को ले बगोदर प्रखंड के दोदलो गांव की महिलाओं ने बुधवार को सैकड़ों गैलन अवैध महुआ शराब नष्ट कर दी. साथ ही शराब बेचते हुए पकड़े जाने पर सामाजिक तौर पर कार्रवाई करने की बात कही़ नेतृत्व जिप सदस्य सरिता महतो, दोदलो पंचायत की मुखिया गीता देवी के नेतृत्व में महिलाएं बुधवार को दोदलो पंचायत के ढिबरा गांव में एकजुट हुईं.
इन महिलाओं ने गांव में छापेमारी अभियान भी चलाया़
सिर्फ औपचारिकता नहीं : अभियान के दौरान ढिबरा, पंडरिया में छापेमारी अभियान के दौरान महिलाएं ‘दारू चुआना, बेचना बंद करो’, ‘शराब पीकर शोर करना बंद करो’ जैसे शराब विरोधी नारे लगाती भी नजर आयी. मौके पर जिप सदस्य सरिता महतो ने कहा कि शराब बंदी अभियान सिर्फ औपचारिकता नहीं है, बल्कि महिलाओं ने इसे मिशन के रूप में लिया है.
जब-तक गांव में पूर्ण शराब बंदी नहीं हो जातीस तबतक वे लोग चैन से नहीं बैठेंगी़ कहा : आज तो शराब जब्त कर नष्ट की गयी है़ इस अभियान में वार्ड सदस्य सारो देवी, पार्वती देवी, कुंती देवी, डोली देवी, मालकी देवी, ननकी देवी, सोनिया देवी, धरमी देवी, कलावती, पेमिया देवी समेत दर्जनों महिलाएं समेत अन्य लोग शामिल थी़ं
इधर, बगोदर पुलिस ने भी बुधवार की शाम को दोंदलो व अटका में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने एक हजार लीटर महुआ शराब नष्ट किया. हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस को देख कर अवैध शराब कारोबारी भागने में सफल रहे. यह जानकारी बगोदर के थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने दी.
कई शराब अड्डों में छापेमारी, जावा महुआ बरामद : राजधनवार. धनवार पुलिस व उत्पाद विभाग ने बुधवार को संयुक्त रूप से अभियान चलाकर कई शराब अड्डों में छापेमारी की. इस क्रम में बलवागढ़, खैरवानी, नौकाडीह तथा बंदारी से भारी मात्रा में जावा महुआ बरामद किया गया.
साथ ही कई शराब भट्ठियों को नष्ट भी किया गया. इधर, धनवार, घोड़थंभा, खोरीमहुआ व बल्हरा के लाइन होटलों में भी सर्च अभियान चलाया गया. हालांकि लाइन होटलों से कुछ भी बरामद नहीं हुआ. अभियान में उत्पाद निरीक्षक चंद्रनाथ उरांव, धनवार थाना प्रभारी नीरज सिंह, पुलिस पदाधिकारी बालाशंकर राय, अजय कुमार सिंह आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें